Exclusive Report : Anita Tiwari , Dehradun
Saurabh Bahuguna Attack देश के बड़े राजनीतिक घराने बहुगुणा परिवार की राजनीति को आगे बढ़ा रहे उत्तराखंड के युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की सुपारी किसने दी ? कौन है जो नहीं चाहता कि सौरभ बहुगुणा सितारगंज से परिवार की राजनीति को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएं ? बेहद सरल सौम्य और व्यवहार में आम लोगों से सीधे जुड़ने वाले युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का फिलहाल कोई राजनैतिक शत्रु हो ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है।
Saurabh Bahuguna Attack प्रदेश में चौंकने वाली घटना से हड़कंप

- Saurabh Bahuguna Attack लेकिन उत्तराखंड की राजनीति में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी कैबिनेट मंत्री को मारने के लिए शार्प शूटर की एंट्री हुई हो । शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब दो दिन पहले वह सितारगंज में थे तो उनके घर सुबह 6 बजे उनका एक बेहद भरोसेमंद कार्यकर्ता कमरे में पहुंचा और कहा कि उनकी जान को खतरा है और वह सितारगंज छोड़ दें। इतना ही नहीं उस कार्यकर्ता ने मंत्री बहुगुणा को चार मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इसे तुरंत ट्रेस किया जाए जो कि उनके इस जानलेवा हमले के मामले में अहम किरदार हो सकते हैं।

- Saurabh Bahuguna Attack जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि उन्होंने तत्काल एसएसपी उधम सिंह नगर और इंटेलिजेंस को चारों नंबर उपलब्ध कराएं । प्रदेश पुलिस ने तेजी से काम करते हुए इन नंबरों को ट्रेस करते हुए जो गिरफ्तारियां की है वह घटना की सत्यता को प्रमाणित करती है । जिस तरह से कैबिनेट मंत्री सौरभ की शार्प शूटरों पर रेकी का आरोप लगा है और उन्हें जान से मारने के लिए मोटी रकम दिए जाने का खुलासा हुआ है , जिसकी शिकायत अब कैबिनेट मंत्री ने पुलिस में दर्ज कराई है उसके बाद कैबिनेट मंत्री ने अपनी सुरक्षा भी बढ़ा दी है । और अब लोगों से मिलने जुड़ने में भी बेहद सतर्कता बरत रहे हैं ।

- Saurabh Bahuguna Attack शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ ने कहा है कि ना तो उनकी और ना उनके परिवार की कोई राजनीतिक दुश्मनी है। किसी भी तरह के लेनदेन और राजनीतिक विरासत पर ना कोई विवाद है। ऐसे में हो सकता है कि कोई उनसे सियासी अदावत के चलते दुश्मनी निकालने की कोशिश कर रहा हो। हम आपको बता दें कि सौरव बहुगुणा देश के प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से आते हैं। जहां उनके परिवार में उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रदेश में सरकार चला चुके हैं तो वही उनकी बुआ देश के नामचीन राजनीतिक हस्तियों में गिनी जाती हैं, इस वक्त रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद की सांसद भी हैं।
- मंत्री की तरफ से उमा शंकर द्विवेदी ने तहरीर में लिखा है कि हीरा सिंह द्वारा जेल में रहने के दौरान सतनाम सिह निवासी सिरसाफार्म थाना बहेड़ी जो थाना किच्छा से अफीम के मामले मे जेल गया था के साथ मिल कर मंत्री की हत्या करना चाहता है. उमा शंकर द्विवेदी ने बताया कि उसे जानकारी हुई है कि आरोपी सतनाम सिंह अपने दोस्त मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा का नाम लेकर कहता था कि वह बड़ा अपराधी है. उसके सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के शूटरों के साथ हैं. वह उनसे बात कर लेगा व काम करा देगा. जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिंह तुम्हें गुड्डू से मिलवा देगा. इस प्रकार हीरा सिंह मंत्री की हत्या करने हेतु षडयंत्र रच रहा था.

Saurabh Bahuguna Attack उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मामले में जल्द से जल्द असली चेहरा सामने आएगा और इस पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल लाखों समर्थक और प्रशंसक अपने लोकप्रिय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा और उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि उनके चहेते विधायक पर बुरी नजर रखने वाले जल्द से जल्द बेनकाब होंगे।
खबर में पढ़िए – धामी का धाकड़ अंदाज़ – https://shininguttarakhandnews.com/stylist-dhami/
