देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट
Saurabh Bahuguna News करिश्माई मुख्यमंत्री के कुशल रणनीतिकार और बागेश्वर के चुनावी सेनापति सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस के चक्रव्यूह को खंडित करते हुए उपचुनाव में पार्टी की राह न सिर्फ आसान बना रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड जीत की उम्मीद भी बढ़ा रहे हैं। एक तरफ जहाँ घर घर धामी मोदी विजन को पहुंचा कर वोटरों का समर्थन हासिल कर रहे हैं वहीँ 2024 के लिए उत्तराखंड भाजपा के लिए अपनी अहमियत का बखूबी एहसास भी करा रहे हैं।
कांग्रेस के दलबदलू प्रत्याशी को नकारा – सौरभ Saurabh Bahuguna News

बागेश्वर के नुक्कड़ हो या जनसभा या लोगों के बीच संवाद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा बड़ी शालीनता से पार्टी की उपलब्धियां और धामी सरकार का कामकाज गिना रहे हैं। लगातार भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा जनसंपर्क कर लोगों को कमल से जोड़ रहे हैं ।
बड़ी संख्या में भाजपाई हुए स्थानीय दिग्गज
