मेरठ : Saurabh Murder Case: बेरहमी से सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल में वादियों की सैर कर रहे थे. अब दोनों का पब में डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. क्रूरता की हदें पार कर देने के बावजूद दोनों ने मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ा.
मर्चेंट नेवी में रहे सौरभ की 3 मार्च की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने खाने में दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था. इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति का कत्ल(Saurabh Murder Case) कर दिया. शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया. इसके बाद इसमें सीमेंट का घोल डाल दिया.
इसके बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई. परिवार और पुलिस को धोखा देने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही. इसके बाद वापस आ गई. 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल, सौरभ को तलाशते हुए घर पहुंचा तो उसे भाई की हत्या का शक हुआ. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दे दी.
इसी दिन पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया. इस जघन्य वारदात के बाद से मुस्कान के एक-एक कर कई राज लोगों के सामने आने लगे. मुस्कान ने हत्या(Saurabh Murder Case) के बाद साहिल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया था. अब मुस्कान और साहिल के पब में डांस का 25 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पहले मुस्कान का चेहरा नजर आता है. इसके बाद साहिल डीजे की धुन पर मस्ती में झूमते हुए नजर आता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड है.