sdrf police rescue ganga उत्तराखंड की संकटमोचक SDRF हो या देवभूमि की मित्र पुलिस , जब मौक़ा मिलता है इसके मानवीय सेवा , समर्पण और सुरक्षा भाव का उदाहरण देश प्रदेश देखता है। आपदा हो , चार धाम यात्रा हो कोरोना काल हो या कांवड़ यात्रा जैसी महा आयोजन उत्तराखंड पुलिस बड़ी मुस्तैदी से अपना फ़र्ज़ निभाते हुए पर्यटकों और नागरिकों के लिए मददगार साबित होती है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला नज़ारा एक बार फिर हमारे सामने है जहाँ उफनाई गंगा में कांवड़िये की जान बचाने का वीडियो डीजीपी अशोक कुमार ने पोस्ट किया है।
sdrf police rescue ganga डीजीपी अशोक कुमार की मित्र पुलिस की हो रही सराहना
