Sex Racket Haridwar उत्तराखंड को बदनाम करने वाला गंदा देह व्यापार का काला खेल हरिद्वार में ज़ोरों पर है। आये दिन यहाँ की गलियों और होटलों से बड़ी संख्या में सेक्स रैकेट से जुडी लडकियां पकड़ी जा रही हैं। ऐसे में लगता है देवभूमि की सबसे पवित्र नगरी सेक्स व्यापार की बदनाम राजधानी बनती जा रही है।

Sex Racket Haridwar फोन पर करते थे डील
- Sex Racket Haridwar आज सुबह उत्तराखंड पुलिस और एसओजी के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (SOG and Anti Human Trafficking Cell) की टीम ने हरिद्वार की पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी के एक होटल में छापेमारी की… छापेमारी के दौरान बाहर से बुलाई गई चार कॉलगर्ल के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है… आपको जानकार हैरानी होगी कि बदनामी की ये दूकान सीधे जस्ट डायल के माध्यम से चलाई जा रही थी। जस्ट डायल के द्वारा ही एक पूरा होटल लीज पर लेकर वहां पर सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था…

- हरिद्वार में इन दिनों जस्ट डायल सेवा द्वारा होटलों में लड़कियां उपलब्ध कराने का काम जोरों शोरों से चल रहा है… Sex Racket Haridwar इसके लिए बाकायदा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली फर्म हैं… ये फर्म अखबारों और मोबाइल पर अपने विज्ञापन देती हैं… इनमें बाकायदा सुविधा देने वालों के फोन नंबर डाले होते हैं, जिनके माध्यम से ग्राहक इनसे सीधा संपर्क करते हैं… ग्राहकों को एक ही जगह पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह लोग उनसे मोटा पैसा वसूलते हैं और यह सारा काम धड़ल्ले से जस्ट डायल के माध्यम से संचालित होता है… जस्ट डायल पर अपना नंबर देने वाले अलग-अलग जगहों पर एक पूरा होटल ही लीज पर लेते हैं और यहीं से अपने इस गंदे धंधे को संचालित करते हैं…

Sex Racket Haridwar ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़:
- Sex Racket Haridwar गलत धंधों में उपयोग हो रहे इस होटल का नंबर जस्ट डायल पर आसानी से सर्च हो रहा था. जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नजर थी. जस्ट डायल पर इस तरह की सेवाएं लेने वालों को तत्काल यह नंबर नजर आ रहा था. हालांकि जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी, लेकिन अब यह तमाम लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Sex Racket Haridwar पूरे देश में है नेटवर्क
- Sex Racket Haridwar जस्ट डायल का यह नेटवर्क न केवल हरिद्वार के कई होटलों में सक्रिय है, बल्कि मामले का खुलासा करने वाली एसओजी का कहना है कि इसका नेटवर्क पूरे देश में संचालित हो रहा है… एक कॉल पर देश के किसी भी हिस्से में यह लड़कियां उपलब्ध करा देते हैं…

Sex Racket Haridwar कार्रवाई से मचा हड़कंप:
- Sex Racket Haridwar बुधवार तड़के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी (haridwar Anti Human Trafficking Cell raid) ने पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल पर छापेमारी की तो वहां से टीम ने चार लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया. फोन के माध्यम से लगातार होटल की संचालिका से लड़कियां उपलब्ध कराने के बारे में बातचीत चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में होटल से ही सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियां व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसने से एक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है…
पढ़िए ये खबर – तेंदुलकर की बेटी का फ़िल्मी अवतार
https://shininguttarakhandnews.com/sara-tendulkar-bollywood/