Sexual Harresment जिम में अश्लीलता – पुलिस ने उतारा भूत

Sexual Harresment  राजधानी में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल तब खड़े हो गए जब बेहद पॉश इलाके क्लेनमेन टाउन क्षेत्र के चंद्र मनी चौक स्थित फिट एंड फाइन जिम में कसरत करने आई BCA की छात्रा ने जिम के अंदर ही ट्रेनर नदीम अंसारी पर व्यायाम करते हुए उसके साथ अश्लीलता का आरोप लगाया। महिला का आरोप था की ट्रेनर उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर रहा है। युवती ने हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों के साथ यहाँ पहुंचकर हंगामा किया। ट्रेनर क़ो थप्पड़ जड़े। इसके बाद आरोपी नदीम क़ो पुलिस के हवाले कर दिया गया।

युवती को भेज रहा था अश्लील मैसेज Sexual Harresment 

Sexual Harresment 

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा ने 29 दिसंबर को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वो देहरादून के निजी कॉलेज में बीसीए की छात्रा है। 15 दिनों से वह क्लेमेनटाउन इलाके में स्थित जिम में कसरत करने जा रही थी। उसका आरोप है कि जिम का मालिक और ट्रेनर नदीम अंसारी उस पर बुरी नजर रख रहा था। नदीम अंसारी बीते 10 दिनों से उसे गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा था। साथ ही छात्रा पर कुछ अश्लील कमेंट भी कर रहा था।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. जिम के अन्य सदस्यों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके. एसपी सिटी देहरादून प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

एसएसपी अजय सिंह महिला सेफ्टी पर सख्त

पीड़िता का कहना है कि 26 दिसंबर को जब वह जिम में कसरत कर रही थी तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती पकड़ा और रेप करने की कोशिश की। जैसे तैसे पीड़िता ने खुद को छुड़ाया और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद 29 दिसंबर को पीड़िता अपने भाइयों और बजरंग दल के कुछ युवकों के साथ जिम पहुंची। इसी दौरान ट्रेनर नदीम और उसके भाइयों के साथ बहस हो गई। इसके बाद ट्रेनर क़ो थप्पड़ जड़े।आरोपी नदीम क़ो पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी क़ो जेल भेज दिया है। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने इस व्यवहार को लेकर पहले भी आपत्ति जताई थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. बाद में ट्रेनर द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाने के बाद उन्होंने एकजुट होकर पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलने पर क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है