SGRR sports meet एसजीआरआरयू क्रिकेट फाइनल में मेडिकल व नर्सिंग की टीमें चमकीं
रस्साकशी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट के नाम रहा छठवां दिन
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2024 में होनहार और प्रतिभावान स्टूडेंट्स का शानदार हुनर दिखाई दिया। आज जब खेलोत्सव का आगाज़ हुआ तो लड़कियों और लड़कों का हर खेल में जोरदार मुक़ाबला दर्शकों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला दिखा। रस्सा खीच, टेबल टेनिस, वालीबाॅल,, बैडमिंटन एवम क्रिकेट प्रतियोगिताओं के नाम रहा। छठवां दिन बालक व बालिका वर्ग मे खेली गई अलग अलग स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दम-खम का परिचय देते हुए फाइनल मैच जीते।
रस्साकशी मे बालक वर्ग में सैमीफाइनल में स्कूल ऑफ़ मेैनेजमंट एण्ड काॅमर्स स्टडीज ने स्कूल ऑफ हयूमेनटीज एण्ड सोशयल साइंसेज को हराया, वही गु्रप बी में स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज को हराया। वहीं रस्साकशी में बालिका वर्ग में ग्रुप ए सेमीफाइनल में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एण्ड आई.टी. को हराया व ग्रुप बी सेमीफाइनल में स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हेल्थ साइंसेज ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज को हराया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर छठवे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अजय कुमार पडिता के द्वारा किया गया। बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज के अमन पाल ने स्कूल ऑफ योगिक साइंस एण्ड नेचुरोपैथी के दीपक को हराकर फाइनल मैच जीता वही युगल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज के रितिक वर्मा व समर्थ ध्यानी ने स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज के हर्ष व राहुल की जोडी को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया। वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग के एकल में स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज की नेहा शाह ने स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज की अनुमेहा जोशी को हराकर फाइनल जीता वहीं युगल में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज की कनक जोशी व अनिशा क्षेत्री की जोडी ने स्कूल ऑफ नर्सिंग की निशा राणा व अंजली यादव को हराया।

क्रिकेट बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज के बीच खेला गया। स्कूल आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 104 रन बनाये। आदित्य ने सर्वाधिक 32 रन व दीक्षित ने 24 रन बनाये। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज के सचिन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए । इसके उपरांत बल्लेबाजी करने उतरी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करने मे असफल रही व 80 रनों पर ही ऑफ आउट हो गयी। स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के आदित्य ने 3 विकेट, राॅकी व रोहित ने 2-2 विकेट लिए। इस प्रकार स्कूल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज की टीम ने 24 रनों से फाइनल मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आदित्य को घोषित किया गया। स्कूल ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सागर रिठालिया को मैन ऑफ द सीरीज का गौरव प्राप्त हुआ।

वहीं क्रिकेट बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरो मे 3 विकेट पर 60 रन बना सकी। साक्षी ने सर्वाधिक 20 रन व मुस्कान ने 16 रन बनाए। इसके जवाब मेे बल्लेबाजी करने उतरी स्कूल ऑफ नर्सिग की टीम ने 5 ओवरो में 2 विकेट पर 61 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
