Shameless Lady Police अगर आपको लगता है कि रिश्ते हमेशा प्यार से आगे बढ़ते हैं तो ज़रा ठहरिये … कभी कभी इंसान का गुस्सा गुरूर उन रिश्तों को तार तार कर देता है। अब एक खबर दिल्ली से आयी है जहाँ एक महिला दरोगा का थप्पड़बाज अवतार शर्मनाक उदाहरण बन गया क्योंकि वो एक बहू भी है । दरअसल थप्पड़बाज बहू के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि Delhi Police चंचल नाम की इस एएसआई ने अपने ही बुजुर्ग ससुर की बेरहमी से पिटाई की थी।
Shameless Lady Police अपने ही बुजुर्ग ससुर की बेरहमी से पिटाई की

Shameless Lady Police
- Shameless Lady Police राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बुजुर्ग ससुर की बेरहमी से पिटाई करने वाली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI ) बहू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने ASI के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल इस आरोपी ASI का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में थप्पड़बाज दारोगा अपने बुजुर्ग ससुर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है। इस घटना को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है। खास बात यह है कि, जिस वक्त ये घटना हुआ उस दौरान वहां लोकल पुलिस भी मौजूद थी।

Shameless Lady Police
- Shameless Lady Police ये है पूरा मामला
Shameless Lady Police दरअसल देश भर में आप जुर्म की तो कई वारदातें आपने सुनी और देखी होंगी, लेकिन ये वारदात खुद पुलिस की ओर से ही अंजाम दी गई थी। इससे लोगों की चिंता और बढ़ गई। 66 वर्षीय विजेंदर गुप्ता 62 वर्षीय पत्नी वीना के साथ लक्ष्मीनगर इलाके में रहते हैं। विजेंदर गुप्ता के बेटे की पत्नी चंचल जो कि दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है उसने सोमवार सुबह मां के साथ उनके घर आई।
Shameless Lady Police संपत्ति अपने नाम करवाना चाहती हैं चंचल

Shameless Lady Police वहां आकर पहले दरवाजे के पास तोड़फोड़ करने लगी। इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को फोन पर मामले की सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही चंचल ने बुजुर्ग विजेंदर गुप्ता को पीटना शुरू कर दिया।बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनके बेटे अंकुर गुप्ता की शादी 2020 में बल्लभगढ़ की रहने वाली चंचल के साथ हुई थी। शादी के 4 महीने बाद ही चंचल झगड़ा कर मायके चली गई। ऐसी घटनाओं से न सिर्फ प्यार भरे रिश्ते शर्मिंदा होते हैं बल्कि लोग मददगार पुलिस की वर्दी में छिपे शातिर इंसान से भी धोखा खा जाता है।
सच्चे आशिकों की टेंशन बढ़ाने वाली खबर https://shininguttarakhandnews.com/hc-on-arya-samaj-marriage/