IPS Shiladitya Chetia Death देश को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहाँ 2009 बैच के डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया असम सरकार में गृह और राजनीतिक सचिव के पद पर कार्यरत थे. पत्नी की देखभाल के लिए वह पिछले चार महीनों से छुट्टी पर थे… उत्तर-पूर्व के असम राज्य से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक वरिष्ठ IPS अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार (18 जून) को कैंसर से जूझ रही पत्नी के निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद ही उन्होंने ये घातक कदम उठा लिया.
आईसीयू कैबिन में खुद को मारी गोली Shiladitya Chetia IPS Death
आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया (Shiladitya Chetia) की पत्नी गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन की खबर सुनने के कुछ मिनट बाद ही 44 वर्षीय अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. 2009 बैच के डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी शिलादित्य असम सरकार में गृह और राजनीतिक सचिव के पद पर कार्यरत थे.सूत्रों ने बताया कि वह अपनी बीमार पत्नी अगमोनी बरबरुआ (Agomoni Barbaruah) की देखभाल के लिए पिछले चार महीनों से छुट्टी पर थे. गुवाहाटी शहर के नेमकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार दोपहर बाद डॉक्टर द्वारा पत्नी को मृत घोषित करने के साथ ही उन्होंने आईसीयू में ही खुद को गोली मार ली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस निजी अस्पताल के एमडी डॉ. हितेश बरुआ ने बताया कि दंपति करीब दो महीने से अस्पताल में रह रहे थे. उन्होंने कहा, ‘वह करीब दो साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं और इससे पहले उनका इलाज कहीं और भी चला था. पिछले दो महीनों से उन्हें यहां इलाज मिल रहा था और उन्होंने अस्पताल में अलग कमरा ले लिया था.’उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में हमने उन्हें बताया था कि उनकी हालत बिगड़ रही है. आज (मंगलवार) 4:30 बजे डॉक्टर ने उन्हें उनकी पत्नी के निधन की सूचना दी. डॉक्टर और एक नर्स उनके साथ कमरे में थे और उन्होंने उनसे बाहर जाने का अनुरोध किया, यह कहते हुए कि वह प्रार्थना करना चाहते हैं. लगभग 10 मिनट बाद कमरे से एक तेज आवाज (गोली चलने की) सुनाई दी.’
असम कैडर के आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया इससे पहले गोलाघाट, तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों में एसपी के रूप में कार्य किया था और अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले उन्होंने 4th असम पुलिस बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य किया था. सूत्रों के अनुसार, उनके पिता प्रमोद चेतिया भी डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी थे और कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था.