Sohan Roy Employee Salary आज के समय में भी अधिकतर घरों में यही देखा जाता है कि पति काम करता है और पत्नी घर संभालती है. भले ही पत्नी घर संभालने में अपनी सारी कोशिशें लगा रही हो लेकिन फिर भी मन में ये मलाल रह ही जाता है कि काश उनकी भी कोई नौकरी होती और हर महीने उनके अकाउंट में भी सैलरी आती. वैसे पति पत्नी दोनों कमाने लगें तो घर की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ जाता है. एक कंपनी ने इस बात को महसूस किया और ये फैसला किया कि वो अपने कर्मचारियों की पत्नियों के अकाउंट में भी सैलरी भेजेगी .
Sohan Roy Employee Salary कर्मचारियों को 30 करोड़ का गिफ्ट

- Sohan Roy Employee Salary है ना हैरान कर देने वाली बात! लेकिन ये सच है, अब इस कंपनी में काम करेंगे पति लेकिन सैलरी पत्नियों को भी मिलेगी. जी हां, कंपनी ने फैसला किया कि वो कर्मचारियों के साथ-साथ उनकी पत्नियों को भी सैलरी देगी. इस कंपनी ने अपने 25 साल पूरे होने की ख़ुशी में ये घोषणा की है. यही वजह है कि कंपनी की जमकर चर्चा हो रही है. इस खास मौके पर कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को 30 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है.
Sohan Roy Employee Salery - Sohan Roy Employee Salary खास बात ये है कि ऐसा दिल जीतने वाला फैसला एक भारतीय बिजनेसमैन ने लिया है. ये अनोखी पहल शुरू की है यूएई के शारजाह में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन सोहन रॉय ने. उन्होंने ये फैसला किया कि जिन कर्मचारियों की पत्नी हाउसवाइफ हैं या जिनके पास कोई काम नहीं है, उन्हें कंपनी सैलरी देगी. ये भी फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है कि किसे कितनी सैलरी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि कंपनी ने कर्मचारी के टेक होम सैलरी का 25 प्रतिशत उनकी पत्नियों को देने का फैसला किया है.
- Sohan Roy Employee Salary बता दें कि ये फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो कंपनी में 3 साल पूरे कर चुके हैं. कंपनी से सीईओ सोहन रॉय ने इस संबंध में कहा कि पति जितना कमाएंगे, उसका 25 प्रतिशत पत्नियों के बैंक खाते में जाएगा. यह फैसला कोरोना महामारी के दौरान भी लिया गया था, जब कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी सैलरी देने की शुरुआत की थी.