spitting Video Viral थूक लगाकर खीरे बेच रहा था लड़का

spitting Video Viral सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ठेले पर खीरा बेचता हुआ लड़का दिख रहा है. यह वीडियो समुद्र के किनारे का है, जहां लोग घूमते-टहलते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ दूरी पर लड़के ने एक छोटा सा कार्ट लगा रखा है. इस ठेले पर खीरे बिक रहे हैं. लेकिन जो बात सबको चौंका रही है वो ये कि लड़का खीरे को ताजा और चमकदार दिखाने के लिए उसे अपने मुंह में डालकर उस पर थूक लगाकर साफ कर रहा है. ये दृश्य न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि घिनौना भी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो spitting Video Viral

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने ठेले पर खीरे बेच रहा थाआसपास काफी लोग घूमते-फिरते नजररहे थे क्योंकि यह जगह समंदर किनारे का लग रहा थाआमतौर पर लोग गर्मी में ठंडक पाने के लिए खीरे खाना पसंद करते हैं, लेकिन इस ठेले वाले ने जिस तरह का तरीका अपनाया, उसने सभी को चौंका दियावह लड़का छिला हुआ खीरा अपने मुंह में डालकर उस पर थूक लगाता है और फिर उसे चमकाने की कोशिश करता है ताकि खीरा नया और अच्छा दिखे

खीरे पर थूक लगाकर बेच रहा था लड़का Link Click Here – https://www.instagram.com/reel/DMxtij-y2Br/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ab99de7d-b718-4024-ad8b-eaa7b9e2302f

इतना ही नहीं पीछे से एक शख्स आवाज लगाता है, “सामने समंदर है भाई।” इस एक लाइन ने वीडियो को और भी वायरल कर दिया। लोगों को यह बात बेहद मजेदार भी लगी और अजीब भी क्योंकि जब पास ही साफ पानी मौजूद है तो फिर इस तरह की हरकत करने की क्या जरूरत थी?

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि अब तो बाहर से खीरा लेना भी खतरनाक लगता है. वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘भाई, अगर सामने समंदर है तो वहीं धो लेता.’ लेकिन अधिकांश लोग इस पर गंभीर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों पर जुर्माना लगना चाहिए और खुले में बिकने वाले खाने की चीजों की निगरानी भी कड़ी होनी चाहिए. यह वीडियो एक चेतावनी भी है कि हमें बाहर का कोई भी खाद्य पदार्थ लेने से पहले सतर्क रहना चाहिए और उसे अच्छे से धोकर ही खाना चाहिए. वायरल वीडियो को khabar.ig नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है.