Spy Mata Hari जासूसी की बात जब भी हम करते हैं तो हमारे दिमाग में शरलॉक होम्स या फिर करम चंद या फिर ब्योमकेश बख्शी का ही नाम आता है लेकिन हम बता दें कि जासूसी की दुनिया का सबसे मशहूर नाम है मार्गरेट गीर्तोईदा जेले जिसे माता हारी के नाम से भी जाना जाता है।माता हारी दुनिया की एक प्रसिद्ध जासूस थी। उसने अपनी जासूसी का पूरी दुनिया में लोहा मनवाया था। हिटलर की जासूस के तौर पर काम करने वाली माता हारी ने पूरे यूरोप को नचाने का काम किया था। माता हारी को हिटलर की जासूसी करने के आरोप में मार दिया गया था। वह जासूसी के साथ ही एक खूबसूरत डांसर भी थी।
Spy Mata Hari आज भी मिसाल है माता हारी के किस्से

- Spy Mata Hari नीदरलैंड में साल 1876 में गेरत्रुद मार्गरेट जेले का जन्म हुआ था जो माता हारी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर थी। उसका असली काम जासूसी करना था। माता हारी के कई देशों के सैन्य अधिकारियों, मंत्रियों और राजशाही लोगों से नजदीकी रिश्ते थे। अपनी अदाओं के लिए मशहूर माता हारी साल 1905 में फ्रांस की राजधानी पेरिस गई थी। उसने अपने खास अंदाज की वजह से बहुत जल्दी ही लोकप्रिय हो गई थी। माता हारी के डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया था और वह यूरोप में नृत्य करने के लिए जाने लगी।

- Spy Mata Hari माता हारी को जेले के नाम से भी जाना जाता है। वो न केवल एक मशहूर जासूस थी बल्कि वो एक प्रख्यात डांसर भी थी। इतनी लोकप्रिय थी कि बड़े से बड़ा राजनेता और सेना के प्रमुख उनका डांस देखने के लिए आते हैं। फस्र्ट वल्र्ड वॉर के दौरान जेले पेरिस में एक डांसर और स्ट्रिपर के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर थी। इस दौर में वो एक देश की सीक्रेट इफोर्मेशन को इधर से उधर करने का काम करती थी और अपने इस काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्होंने अपनी अदाओं का भरपूर इस्तेमाल किया। उनकी अदाओं के कायल बहुत लोग थे।

- Spy Mata Hari बता दें कि जर्मन के प्रिंस सहित और भी कई लोग उनके मुरीद थे। माताहारी का जन्म साल 1876 में नीदरलैंड में हुआ था और वो पेरिस में पली-बढ़ी।जेले की शादी नीदरलैंड की शाही सेना के एक अधिकारी से हुई थी, जो उस वक्त इंडोनेशिया में तैनात था। दोनों तत्कालीन डच ईस्ट इंडीज के द्वीप जावा में रह रहे थे। इंडोनेशिया में ही वो एक दूसरे किसी डांस कंपनी में शामिल हो गईं और वहां उसने अपना नाम बदलकर माता हरी कर लिया।

Spy Mata Hari मार दी गई थी गोली
- Spy Mata Hari माता हारी की मौत के बाद सत्तर के दशक में जर्मनी के गोपनीय दस्तावेज सामने आए। इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि वह जर्मनी के लिए जासूसी का काम करती थी। जासूसी करने आरोप में साल 1917 में माता हारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन उसने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कभी स्वीकार नहीं किया कि वह एक जासूस है। कोर्ट को उसने बताया था कि वह सिर्फ डांसर है। लेकिन उस पर जासूसी के आरोप सिद्ध हो गए। इसके बाद उसको आंखों पर पट्टी बांध कर गोली मारने की सजा दी गई। लेकिन बाद में उनके सर को काटकर गायब कर दिया जो हमेशा के लिए एक रहस्य बन गया।
जिस्मानी फायदे के लिए काला पानी पी रहे लोग , गजब है नतीजे https://shininguttarakhandnews.com/black-water-benefits-health/
As I website possessor I believe the content material here is rattling great , appreciate it for your hard work. You should keep it up forever! Best of luck.
I gotta bookmark this internet site it seems handy very beneficial
Hey! I know this is kinda off topic however , I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest writing a blog article or vice-versa? My website discusses a lot of the same topics as yours and I think we could greatly benefit from each other. If you’re interested feel free to send me an email. I look forward to hearing from you! Wonderful blog by the way!