Tanent Age Impact दिल्ली-मुंबई समेत दुनिया के तमाम शहरों में बहुत सारे लोग किराये के मकान में रहते हैं. क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा है कि हर कोई घर नहीं खरीद सकता. एक्सपर्ट भी कहते हैं कि अगर आपकी कमाई कम है तो घर खरीदने से बेहतर है कि आप किराये पर ही रहें. लेकिन एक रिसर्च में अजीबोगरीब खुलासा हुआ है. पता चला है कि जो किराये के मकानों में ज्यादा समय तक रहते हैं, वे जल्दी बूढ़े हो जाते हैं.
उम्र पर ज्यादा असर डाल रहा Tanent Age Impact

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिटी हेल्थ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इसमें कहा गया है कि घर किराए पर लेने का तनाव लोगों को मोटापे, धूम्रपान या बेरोजगारी की तुलना में ज्यादा परेशान कर रहा है. इस तनाव की वजह से लोग तेजी से बूढ़े हो रहे हैं. किराया चुकाने के लिए संघर्ष करना, दफ्तर या कामकाज वाली जगहों पर आने-जाने में होने वाली परेशानियां भारी तनाव दे रही हैं.
शोधकर्ताओं का तर्क है कि मकान होना स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण कारक है. यह बेरोजगारी जैसे अन्य सामाजिक कारणों की तुलना में आपके उम्र पर ज्यादा असर डाल रहा है. अगर आपका अपना घर हो तो कई तरह का दबाव कम होगा. शोध से यह भी पता चला कि प्रदूषण, गंदगी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं आपके बालों का रंग सफेद कर रही हैं. अगर लोगों को उनका आवास समय पर मिल जाए तो इस चिंता से वे मुक्त होंगे. तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रिसर्च ब्रिटेन में 40,000 घरों की गई
यह रिसर्च ब्रिटेन में 40,000 घरों की गई. हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि यह जरूरी नहीं कि पूरी दुनिया के लिए यही पैमाना हो क्योंकि हर जगह के हालात अलग होते हैं. एनवाईयू ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में सह-निदेशक गिजेल राउथियर ने कहा, निष्कर्ष में आश्चर्य जैसी कोई बात नहीं. यदि आपके पास ऐसा घर नहीं है जहां आप सुरक्षित महसूस करें, तो रोजाना की चुनौतियां तो होंगी ही.
औरतों का दिमाग कंट्रोल करती है चूड़ियां !https://shininguttarakhandnews.com/benefits-of-bengles/