देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Tree House Uttarakhand अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड के ट्री हाउस में आपका स्वागत है । टूरिस्टों के सबसे फेवरिट डेस्टिनेशन उत्तराखंड के रामनगर में ऊंचे पेड़ों पर बने कमरों में रात में ठहरनेऔर उसके अनुभव की तमन्ना जल्द साकार हो जाएगी। थ्रिलिंग रोमांच के साथ ट्री हाउस में नाइट स्टे की चाह रखने वाले सैलानियों के लिए फाटो जोन का ट्री हाउस 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ट्री हाउस में रात्रि विश्राम करने के साथ सैलानी जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाएंगे। तराई पश्चिमी वन प्रभाग का फाटो जोन कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन से लगा हुआ है।
Tree House Uttarakhand थ्रिलिंग रोमांच के साथ ट्री हाउस

- Tree House Uttarakhand तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सन 1912 में बने रेस्ट हाउस के पास ट्री हाउस का निर्माण किया गया था। पेड़ के ऊपर बने हाउस में होटल की तरह बेहद आकर्षक कमरे हैं। उसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। ट्री हाउस में प्रकृति को नजदीक से देखने के साथ शांति की अनुभूति होती है। ट्री हाउस को एक विशालकाय पेड़ पर बनाया गया है।

- इसमें लकड़ी और बांस का प्रयोग किया गया है। सैलानी सीढ़ियां चढ़कर ट्री हाउस में जाएंगे और वन विभाग की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। 15 दिसंबर से फाटो पर्यटन जोन में ट्री हाउस पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। फिलहाल वन विभाग ने अगले आदेश तक ट्री हाउस में एक रात ठहरने का किराया दो हजार रुपये तय किया है।

Tree House Uttarakhand घने जंगल के बीच रात में पेड़ में ठहरने जैसा रोमांच मिलेगा
- Tree House Uttarakhand तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन में इसी साल मार्च में ट्री हाउस बनकर तैयार हो गया था। ट्री हाउस एक ऊंचे पेड़ में बनाया गया लकड़ी से निर्मित कमरा है।इसमें घने जंगल के बीच रात में पेड़ में ठहरने जैसा रोमांच मिलेगा।वन विभाग ने यहां ठहरने के शुल्क के अनुमोदन के लिए प्रमुख वन संरक्षक देहरादून को भेजा था।पर्यटक भी यहां ठहरने के लिए उत्सुक हैं। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि 15 दिसंबर से ट्री हाउस को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
देवभूमि में महामहिम ने देखी पहाड़ की संस्कृति https://shininguttarakhandnews.com/president-in-dehradun/
узнать больше https://vulkan-777777.ru/
подробнее здесь риобет
https://megaweb14.at/ – мега вход, m3ga gl
find out here now https://web-kaspawallet.com/
here
Fox wallet
Usual Veda is at the forefront of blockchain development, providing innovative technology solutions for businesses and developers. Our expertise in decentralized systems and secure blockchain applications enables companies to optimize operations and stay ahead in the digital era. With Usual Veda, businesses gain access to reliable, scalable, and cutting-edge technology that drives success. https://usual-vault.com
[url=https://megaweb14darknet.org]мега вход[/url] – mega, мега вход