Trending Post एक अदद नौकरी के लिए बेरोजगार युवा कितने धक्के खाते हैं ये अंदाज़ लगाना मुश्किल है। आये दिन नौकरी के लिए लोगों के संघर्ष की कहानियां हम पढ़ते सुनते रहते हैं इसी बीच रेडिट यूज़र की पोस्ट इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जो इस सोशल मीडिया पर एक बड़ा बहस का मुद्दा बन गया है. इस पोस्ट में उसने दो तस्वीरें शेयर की, जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही लोगों के बीच वायरल हो गई. इस तस्वीर में एक व्यक्ति व्यस्त सिग्नल के पास फुटपाथ पर बैठा दिखाई देता है. उसके पास एक बैग रखा था और हाथ में मदद की गुहार लगाती एक पर्ची थी. ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गई. इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह समाज की नाकामी है या इस इंसान के निजी फैसलों का नतीजा.
वायरल हो रही इस पर्ची में लिखा कि मेरे पास नौकरी नहीं है, घर नहीं है, कृपया मदद कीजिए… मैंने बैंकिंग क्षेत्र में 14 साल तक काम किया है. पर्ची के पास ही एक छोटा कागज रखा था, जिस पर एक QR बना हुआ था. जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति चाहें तो इस बंदे को डिजिटल तरीके से पैसे भेजकर मदद कर सकता है. ये पोस्ट जब लोगों के बीच जब वायरल हुई. तो हर कोई हैरान रह गया और यही सोचने लगा कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है.
कुछ ही घंटों में यह पोस्ट वायरल हो गई और इसके बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी राय देने लगे. कई यूजर्स ने जहां बंदे के साथ सहानुभूति जताई, तो किसी ने सवाल उठाया कि क्या यह हालात व्यवस्था की कमजोरी से बने या खुद उस व्यक्ति की चूक से. जैसे एक यूजर ने पोस्ट देखने के बाद लिखा कि ये हमारे देश की सच्चाई है… हम मुश्किल से कॉलेज से निकलने वाले 1% युवाओं को भी नौकरी दे पाते हैं.’ दूसरे ने लिखा कि क्या वह शारीरिक रूप से अक्षम है? अगर हां, तो मुझे उससे गहरी सहानुभूति है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो कोई भी युवा आदमी इस तरह भीख मांगने का बहाना नहीं बना सकता.
एक अन्य ने लिखा कि ऐसी हालात में इंसान उस समय पहुंचता है जब वो डिप्रेशन और आत्मविश्वास की कमी की दीवार को लांघ नहीं पाता है. वैसे अगर देखा जाए इस घटना ने एक अहम बहस को जन्म दिया. बैंकिंग जैसे क्षेत्र में 14 साल काम करने के बाद भी अगर कोई व्यक्ति अचानक बेघर और बेरोजगार हो जाए, तो यह किसी भी संवेदनशील इंसान को झकझोर सकता है.खबर सोशल मीडिया से साभार लिया गया है जिसका मकसद सिर्फ जानकारी देना है।
मैडम का फॉर्मूला 996… बना देगा अरबपति https://shininguttarakhandnews.com/lucy-guo-biography/