Trending Video बंदूक से आपने शिकार करते तो देखा सुना होगा लेकिन क्या बंदूक से इलाज़ भी सम्भव है ? यक़ीनन आप हसेंगे लेकिन इस खबर में है। आपने सोशल मीडिया पर कई सारे ढोंगी बाबाओं और झोलाछाप डॉक्टरों के वीडियो देखे होंगे. कई लोग झोलाछाप और फर्जी डॉक्टरों की बातों में आकर अपनी जान से तो खिलवाड़ करते ही हैं, साथ ही साथ ऐसे लोगों के हौसलों को भी हवा देते हैं जो कि समाज के लिए एक बड़ा खतरा हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक फर्जी शख्स अपने दोनों हाथों में खिलौने वाली बंदूक पकड़ कर सामने बैठी एक महिला का इलाज करने का दावा कर रहा है.
खिलौने वाली बंदूक से इलाज करने लगा शख्स Trending Video

दरअसल, सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कथित डॉक्टर जो कि किसी भी एंगल से डॉक्टर नहीं लग रहा है, अपने सामने एक महिला को बैठा कर खिलौने वाली बंदूक से उसका इलाज कर रहा है. शख्स के दोनों हाथो में टॉय गन है और वह इसका निशाना महिला की तरफ लगा कर मुंह से ना जाने क्या क्या बोल रहा है. इसके बाद महिला भी ऐसे रिएक्ट कर रही है जैसे उसे इन सब से आराम मिल रहा हो. अब ये शख्स फर्जी डॉक्टर है या फिर फर्जी बाबा इसका फैसला तो यूजर्स अपनी कमेंट में कर चुके हैं. यूजर्स इस बाबा को कह रहे हैं कि ये बाबा ढोलकपुर से एमबीबीएस करके आया लगता है.देखें वीडियो
Click Link to View this post on Instagram https://www.instagram.com/p/C547bq5rwpC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
लोगों में वीडियो को लेकर पढ़िए रिएक्शन –
वीडियो को mj._memer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 68 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….भाई बंद कर दे बंदूक बैटरी डाउन हो जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…बच्चों के खिलौने का सही उपयोग आज देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं ये लोग. लेकिन आपको ऐसे फ़र्ज़ी लोगों से दूर ही रहना चाहिए

लोगों में वीडियो को लेकर पढ़िए रिएक्शन –
वीडियो को mj._memer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 68 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….भाई बंद कर दे बंदूक बैटरी डाउन हो जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…बच्चों के खिलौने का सही उपयोग आज देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं ये लोग. लेकिन आपको ऐसे फ़र्ज़ी लोगों से दूर ही रहना चाहिए
पहाड़ पर बहन ने जान पर खेलकर भाई को मौत से बचाया https://shininguttarakhandnews.com/viral-video-today/

