Tumhari Biwi Se Behtar Hu Video सोशल मीडिया पर नोएडा की एक सोसायटी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला डॉग लवर को एक कपल के साथ बहस करते देखा जा सकता है। दरअसल, महिला अपने पालतू कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रही थी कि तभी एक कपल महिला से कहता है कि आप उसके मुंह पर जाली लगा दें। लेकिन महिला उनकी बात नहीं मानती और उनके बीच बहस शुरू हो जाती है।
Tumhari Biwi Se Behtar Hu Video दूसरे की सहूलियत का रखिये ख्याल

Tumhari Biwi Se Behtar Hu Video कपल ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। जहां इस मामले पर कुछ लोगों ने कहा कि डॉग लवर्स आखिर दूसरों की भावना को क्यों नहीं समझते। वहीं कुछ ने लिखा- कुत्ते के गले में ही जाली थी, अगर मुंह पर लगा देती तो क्या बिगड़ जाता। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कहा कि पेट लवर्स को दूसरों की भावनाओं का भी आदर करना चाहिए।
Tumhari Biwi Se Behtar Hu Video बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा से पालतू कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने की कई खबरें सामने आई थीं. जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी हरकत में आई और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अथॉरिटी ने जुर्माने की घोषणा कर दी. इसके बाद से ऐसे मामलों में कमी तो आई है, लेकिन वायरल हुई ताजा क्लिप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी कुछ लोग दूसरों की सुरक्षा को ताक पर लेकर चल रहे है.
बीवी रे बीवी ! तेरा दर्द लगे अपना https://shininguttarakhandnews.com/miya-biwi-ke-jhagde/