देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Tunnel Collapsed Uttarkashi देवभूमि में दीपावली की रौशनी पर उस वक्त हादसे का काला साया पड़ गया जब उत्तरकाशी के सिलक्यारा-डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा टूट गया । ये निर्माणाधीन टनल सिलक्यारा की ओर से 150 मीटर आगे की ओर टूटी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस भयानक हादसे में काफी संख्या में मजदूरों के टनल के अंदर फंसे होने की खबर है।
सीएम धामी ने तेज़ कार्यवाही के दिए निर्देश Tunnel Collapsed Uttarkashi

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के टूटने के इस हादसे पर उत्तराखंड के डीजीपी का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने भी कहा है कि टनल के अंदर मजदूरों के फसे होने के आशंका है। घटना वाले मौके पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं। मजदूरों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग में भीषण हादसा हुआ है. निर्माण कार्य के दौरान ही टनल टूटकर धंस जाने से दर्जनों मजदूर इस सुरंग में फंस गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुरंग यमुनोत्री नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही है. इससे पहले उत्तराखंड के चमोली में भी इसी तरह से मजदूर सुरंग में फंस गए थे.
यह हादसा उत्तरकाशी में सिल्कयारा से डंडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सुरंग में हुई है. हादसे के तुरंत बाद उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं और लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.हादसे के बादसीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वह अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने कहा है कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हर कोई सुरक्षित रहे.
मजदूरों को निकालने में लग सकते हैं 2-3 दिन
रिपोर्ट के मुताबिक, टनल में लगभग 40 मजदूर फंसे हुए हैं. कहा जा रहा है कि मजूदर टनल की ओपनिंग से 800 मीटर अंदर फंसे हुए हैं और 200 मीटर पर मलबा आ गया है. लोगों को निकालने के लिए मलबा हटाया जा रहा है लेकिन लगातार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से उन्हें घटना की जानकारी मिली है वे अधिकारियों के संपर्क में हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान मौके पर हैं। मलबे को काटने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग मशीनों की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन पाइप अंदर भेजे गए हैं। अधिकारियों के मौजूदा अनुमान के मुताबिक मजदूरों को निकालने में 2-3 दिन लग सकते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा, ‘टनल के शुरुआती प्वाइंट से 200 मीटर अंदर टनल का हिस्सा टूट गया है. टनल का निर्माण कर रही HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 36 लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और उनको बचाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. हम जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लेंगे.’ आपको बता दें कि 2021 में तपोवन में आई बाढ़ के दौरान कई मजदूर तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंस गए थे. कई दिनों तक डंपर और जेसीबी की मदद से मलबा साफ किया गया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी.
जागेश्वर धाम के कुबेर मंदिर में पूरी होती है मन्नत https://shininguttarakhandnews.com/kuber-temple/