Unique Matrimonial Advertisement हिंदुस्तानी लड़की अपने लिए कैसा दूल्हा चाहती है ? सुन्दर , लड़की ने अपने लिए जैसे दूल्हे की डिमांड रखी है, उसे सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों ने ये तक कह दिया कि उसकी शादी कभी नहीं हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने माना कि ये शादी का कम और नौकरी का विज्ञापन ज्यादा लग रहा है.
Unique Matrimonial Advertisement अजीब है ये डिमांड

Unique Matrimonial Advertisement सोशल मीडिया के ज़माने में रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसे कंटेंट वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप या तो मुस्कुराने पर मजबूर हो जाते हैं या फिर हैरत से आपकी आंखें फटी रह जाती हैं. ज़रूरी नहीं है कि हमेशा कुछ इंटरेस्टिंग होने के लिए वीडियो ही ज़रूरी होता है, कई बार सिर्फ एक स्क्रीनशॉट भी लोगों को ऐसा कंटेंट दे जाता है कि घंटों तक बहस चलती रहती है.

Unique Matrimonial Advertisement लड़की ने अपने लिए जैसे दूल्हे की डिमांड रखी है, उसे सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों ने ये तक कह दिया कि उसकी शादी कभी नहीं हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने माना कि ये शादी का कम और नौकरी का विज्ञापन ज्यादा लग रहा है. लड़की ने कहीं भी अपने जीवनसाथी को लेकर कुछ ऐसी क्वालिटी नहीं बताई है, जो उसके रिश्ते से लिए अहम हो बल्कि वो सिर्फ और सिर्फ बैंक बैलेंस पर ध्यान दे रही है.

दूल्हे की तलाश या फिर ATM ?
Unique Matrimonial Advertisement वायरल हो रही पोस्ट में दुल्हन की ओर से जो डिमांड रखी गई हैं, वो कोई आम नहीं हैं. उसने अपनी लिस्ट किसी सीवी की तरह बनाई है और शुरुआत बर्थडेट से की है. इस पोस्ट में लिखा गया है – दूल्हे का जन्म जून, 1992 से पहले नहीं हुआ हो. उसकी शैक्षणिक योग्यता MBA, MTech, MS, PGDM होनी चाहिए, वो भी डिग्री IIT, NIT, IIM जैसे संस्थानों से. दूल्हा कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करता हो और उसकी सैलरी 30 लाख/सालाना से कम नहीं होनी चाहिए. वो दिल्ली/एनसीआर में रहता हो और उसका कद 5 फीट 7 इंच से 6 फीट तक होना चाहिए. घर में भी 2 भाई-बहन से ज्यादा न हों और परिवार शिक्षित हो.

Unique Matrimonial Advertisement लोगों ने कहा – नहीं होगी शादी
Unique Matrimonial Advertisement इस पोस्ट को ट्विटर पर @RetardedHurt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक बहुत से लोगों ने लाइक किया है और रीट्वीट भी किया है. इस पर लोगों ने कमेंट्स करते हुए कहा है कि इस तरह तो लड़की की शादी नहीं हो पाएगी. एक यूज़र ने लिखा – ये विज्ञापन दूल्हे के लिए है या फिर ये लड़के को नौकरी देगी? कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि लड़की अपनी पसंद का लड़का देख चुकी है, यही वजह है कि वो इस तरह हाई फाई डिमांड रखकर शादी कैंसिल करना चाहती है.
अब मुख्यमंत्री ने कह दी बड़ी बात ! https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-development/