UP Board उत्तर प्रदेश के मेरठ में बोर्ड परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। इस दौरान परीक्षकों को छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में अजीबोगरीब अपीलें देखने को मिल रही हैं। कोई मम्मी-पापा से बचने के लिए पास होने की गुहार लगा रहा है तो कोई शादी न हो, इसके लिए नंबर बढ़ाने की अपील कर रहा है। युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया और रील बनाने का जुनून किस हद तक है, इसका अंदाजा इन उत्तर पुस्तिकाओं से लगाया जा सकता है। इस प्रकार के उत्तरों ने कॉपियों की जांच में लगे शिक्षकों को भी हैरान-परेशान कर दिया है।
परीक्षकों ने बताया कि कुछ छात्राओं ने कॉपियों(UP Board) में लिखा कि गुरुजी, मुझे पास नहीं किया तो मम्मी-पापा मेरी शादी कर देंगे, जबकि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। इसके अलावा, कुछ छात्रों ने स्वास्थ्य समस्याओं और एक्सीडेंट का हवाला देकर पास होने की गुहार लगाई है। एक परीक्षार्थी ने अपनी कॉपी में लिखा कि सर, फेल मत करना, वरना मम्मी रील बनाना छुड़ा देंगी! इससे साफ जाहिर होता है कि छात्र की मां बाप उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने को कहते होंगे।
कॉपियों में मजबूरी की कहानियां
उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थी अपनी पारिवारिक परिस्थितियों का हवाला देकर भी नंबर मांग रहे हैं। कई छात्रों ने लिखा कि वे सही से परीक्षा(UP Board) की तैयारी नहीं कर पाए, क्योंकि घर में कलह चल रही थी या किसी रिश्तेदार की मृत्यु हो गई थी। एक परीक्षक ने बताया कि एक छात्र ने लिखा कि सर, मेरी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई। मुझे पास कर दीजिए नहीं तो मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा।कुछ साल पहले तक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में पैसे रखकर पास होने की उम्मीद करते थे। 100, 200, 500 रुपये तक की राशि कॉपियों में रख कर पास करने की अपील की जाती थी। अब मजबूरी जताकर नंबर मांगने वालों की संख्या बढ़ी है।