Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट के सीनियर मिनिस्टर्स डॉ धन सिंह रावत , सौरभ बहुगुणा और रेखा आर्या ने भाजपा कार्यालय में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विधायक शैलारानी रावत के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन पूरे प्रदेश एवं पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपनी विधानसभा की जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती थी।
अलविदा शैलारानी रावत , पार्टी मुख्यालय में शोक Uttarakhand
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करती थी और जनता की समस्याओं को सरकार एवं शासन स्तर पर प्राथमिकता से रख कर उनका समाधान करवाती थी। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
नम आँखों से प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी दिवंगत शैलारानी को श्रद्धांजलि
वही सुबह भाजपा मुख्यालय पर केदारनाथ की लोकप्रिय विधायक रही शैला रानी रावत को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने श्रद्धांजलि दी वही उनके गृह जिले रुद्रप्रयाग में जन समुदाय बेहद गमगीन माहौल में उनके शव के दर्शन का इंतज़ार करता दिखा। दोपहर बाद रुद्रप्रयाग के पार्टी कार्यालय में दिवंगत आत्मा को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। शोक और गम में डूबे रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी तत्काल यहाँ पहुंचे और इस दौरान वो बेहद गमगीन नज़र आये और अपनी पार्टी की वरिष्ठ सहयोगी को अंतिम यात्रा से पहले श्वेत चादर और पुष्पहार चढ़ाकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
दिल्ली में सम्मानित हुए सीएम धामी https://shininguttarakhandnews.com/ucc-dhami/