Uttarakhand Assembly : अभी अभी विधानसभा में पड़ा छापा , मचा हड़कंप 1 Great Effert

Uttarakhand Assembly उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विधानसभा परिसर का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों, अधिकारियों के कार्यालय कक्ष, सभागारों सहित समितियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया| विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सुझाव देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए|

Uttarakhand Assembly स्पीकर के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप

  • Uttarakhand Assembly विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले गैलरियो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया| इस दौरान उन्होंने अनुभागों के कार्यालय कक्ष में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था से लेकर, समितियों के कार्यालय कक्ष से सम्बंधित सभी विषयों की जानकारी ली| पुस्तकालय का भी निरिक्षण किया|
Uttarakhand Assembly
Uttarakhand Assembly
  • Uttarakhand Assembly इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों में पहुंचकर स्टाफ की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली| साथ ही अनुभागों एवं समितियों में उपस्थित अधिकारियों से उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में भी पूछा| इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कक्ष में पाए गए| विधानसभा अध्यक्ष ने कई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए|

  • Uttarakhand Assembly सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात भी कही| इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे|

फर्जी डीआईजी की गंदी डिमांड – https://shininguttarakhandnews.com/sextortion-alert-fake-dig-news/

Advertisement matter
Advertisement matter

 

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *