Uttarakhand BJP List उत्तराखंड में भाजपा की सूरत कैसी होगी यह तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है कई चेहरों को बरकरार रखा गया है तो वहीं कई नए चेहरे शामिल किए गए इन सब क बीच कुछ ऐसे नेता भी हैं जो बड़ापद पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उनके हाथ फिलहाल अभी कुछ लगा नहीं है एक तरफ जहां मीडिया प्रभारी के पद पर मनवीर चौहान बरकरार रहे , वही देशराज कंडवाल और मुकेश कोली जैसे चेहरे संगठन का हिस्सा बन गए …

- हालांकि इस लिस्ट के बाद भाजपा मुख्यालय के कमरों में तरह-तरह की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कई बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें नजरअंदाज किए जाने की कानाफूसी शुरू हो गई फिर वह चाहे संगठनों में बड़ा पद पाने की लालसा हो या अलग-अलग मोर्चों के अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनाएं ऐसे में अब इन महत्वाकांक्षी नेताओं की नजर दायित्व की ओर मुड़ गई है और उन्हें लगता है कि अब यह आखिरी मौका होगा जब भाजपा सरकार में वह अपना कद और पद बढ़ा सकते है …बलवंत सिंह भौर्याल, कैलाश शर्मा, कुलदीप कुमार, कल्पना सैनी, नीरू देवी, मुकेश कोली, शैलेंद्र बिष्ट और देशराज कर्णवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया
- तीन नेताओं को दी गई प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी। खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट और आदित्य कोठारी को बनाया गया महामंत्री ,पुनीत मित्तल को बनाया गया कोषाध्यक्ष। साकेत अग्रवाल को बनाया गया प्रदेश का सह कोषाध्यक्ष।

Uttarakhand BJP List प्रदेश भाजपा की नई टीम की सूची जारी।
- 8 नेताओं को दी गई प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी। मीना गंगोला, आदित्य चौहान, मीरा रतूड़ी, हेमा जोशी, लीलावती राणा, राकेश नैनवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक और विकास शर्मा को दी गई प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी कौस्तुभानंद जोशी को बनाया गया है प्रदेश कार्यालय सचिव। हालांकि अब नेताओं को उम्मीद है कि उन्हें संगठन में जगह नहीं मिली है तो संभव है कि दायित्वों में उन्हें शामिल कर लिया जायेगा। तो कीजिये आप भी इंतज़ार जब दायित्वों की लिस्ट भी सामने आएगी तो किसके हिस्से ख़ुशी और किसके ग़म आएगा
Must Read This – https://shininguttarakhandnews.com/review-of-ministers-work/
Proof blog you be undergoing here.. It’s severely to espy high status script like yours these days. I honestly appreciate individuals like you! Take guardianship!!
I couldn’t turn down commenting. Warmly written!
Good blog you be undergoing here.. It’s severely to assign elevated quality article like yours these days. I honestly comprehend individuals like you! Take guardianship!!
buying fb accounts sell pre-made account accounts market
facebook ad account buy account trading platform account acquisition