Uttarakhand Cabinet 2022 उत्तराखंड में 2017 से 2022 के विधानसभा में सरकार भाजपा की थी और इस दौरान ज्यादातर समय त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद आये तीरथ सिंह रावत और अंत के कुछ दिनों तक सत्ता सम्हाली खटीमा से युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने , लेकिन इस धामी सरकार पार्ट 2 में एक बड़ा अंतर नज़र आ रहा है।
Uttarakhand Cabinet 2022 कुछ तो है सरकार में

- Uttarakhand Cabinet 2022 लेकिन इन तीनों मुख्यमंत्रियों के दौर में एक नाम हमेशा सरकार के केंद्र में रहा और काफी सक्रियता के साथ बड़े महत्वपूर्ण और प्रभावशाली मंत्रालयों का कामकाज संभाला। कैबिनेट में भी इनकी हनक और प्रभाव खास तौर पर नजर आती थी। प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना किसानों की आय दोगुनी करने से जुड़ी पहल में भी इन्हीं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री का उत्तराखंड में अहम रोल रहा।

- लेकिन कुछ खास वजह है कि 2022 विधानसभा चुनाव के बाद नए तेवर और कलेवर में राजकाज संभालने वाले पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बावजूद इस कद्दावर और दबंग कैबिनेट मंत्री का प्रभाव और चमक कम होती नज़र आ रही है। एक साल से ज्यादा का वक़्त गुज़रने के बाद कुछ एक मंत्रियों की स्थिति भी कमोवेश ऎसी ही है। कुछ तो मंत्री ऐसे हैं जो रोजाना खबरों और सरकारी कामकाज में नजर आते हैं लेकिन वो एक सीनियर मंत्री यदा-कदा ही अखबार की सुर्खियों और टेलीविजन के पर्दे पर दिखते हैं।

- Uttarakhand Cabinet 2022 अंदर खाने खबर है कि त्रिवेंद्र सरकार में सरकार के शासकीय प्रवक्ता जैसे अहम पद यह जिम्मेदारी निभा चुके यह वरिष्ठ मंत्री इस मौजूदा कार्यकाल में खुद को सीमित दायरे में रखकर लो प्रोफाइल में चल रहे हैं। प्रभावशाली मंत्रालयों की बात करें तो मसूरी विधायक गणेश जोशी और श्रीनगर से विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत के साथ साथ चौबट्टा खाल से सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर और कद्दावर नेता सतपाल महाराज की ही खबरें ज्यादातर नजर आती है क्योंकि इन मंत्रियों के विभागों में ही सबसे ज्यादा हलचल दिखाई देती है।

- इसके बाद सक्रियता में नंबर आता है सितारगंज से युवा विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा का , जिनके पास भी लंबी चौड़ी मंत्रालयों की लिस्ट है और सभी अहम है। फिर क्या वजह है कि प्रदेश के सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर होने के बावजूद भी त्रिवेंद्र से तीरथ सरकार तक प्रभावी रहे वो कैबिनेट मिनिस्टर खुद को सीमित दायरे में रखे हुए हैं या यूं कहें कि फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं।

Uttarakhand Cabinet 2022 हो सकता है फेरबदल
- Uttarakhand Cabinet 2022 इधर एक और कैबिनेट मिनिस्टर स्वास्थ्य कारणों से सरकारी कामकाज से लगभग दूर ही रहे है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कैबिनेट में शामिल होने के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। तो क्या यह माना जाए कि धामी सरकार अपना कैबिनेट विस्तार करते हुए कुछ मंत्रियों के विभागों में फेर बदल करते हुए मदन , किशोर , मुन्ना या किसी ख़ास को शामिल करेगी ? और क्या यह माना जाए कि 100 दिन के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रियों की परफार्मेंस के आधार पर उनकी ग्रेडिंग भी तय होगी ? क्योंकि जवाब तो मुख्यमंत्री को दिल्ली में देना है और उम्मीद की जा रही है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड साल के अंत में मांग सकते हैं।

- Uttarakhand Cabinet 2022 ऐसे में एक शानदार रिकॉर्ड के साथ अपनी पारी का आगाज करने वाले युवा मुख्यमंत्री धामी नहीं चाहेंगे कि उनके मंत्रिमंडल के रिपोर्ट कार्ड में कहीं पर भी लाल निशान बने। लिहाजा सरकार के अंदर से सूत्रों के जरिए जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आने वाले चंद दिनों में अगर आपको मंत्रिमंडल में कुछ बड़ा फेरबदल नजर आए तो आश्चर्य न कीजिएगा। क्योंकि इसी के साथ मुख्यमंत्री को दर्जाधारी बनाकर अपनी पार्टी के उन नेताओं को भी संतुष्ट करना है जो लंबे समय से सम्मान पाने के लिए जुगत और जुगाड़ में लगे हुए हैं।
खबर में पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी का संकल्प – https://shininguttarakhandnews.com/har-ghar-tiranga-dhami-uttarakhand/
Pharm Au24: Discount pharmacy Australia – Buy medicine online Australia
https://eropharmfast.com/# Ero Pharm Fast
Over the counter antibiotics pills: Biot Pharm – cheapest antibiotics
Ero Pharm Fast Ero Pharm Fast Ero Pharm Fast
online pharmacy australia: Licensed online pharmacy AU – Pharm Au24
buy antibiotics online: Biot Pharm – get antibiotics without seeing a doctor
boner pills online erectile dysfunction medicine online Ero Pharm Fast
Ero Pharm Fast: Ero Pharm Fast – Ero Pharm Fast
http://pharmau24.com/# Buy medicine online Australia
Pharm Au 24 Online drugstore Australia Medications online Australia
https://pharmau24.com/# Licensed online pharmacy AU
Ero Pharm Fast Ero Pharm Fast cheapest ed treatment
facebook ads accounts online account store social media account marketplace
facebook ad accounts for sale account exchange service buy and sell accounts
Hello, I enjoy reading through your article.
I like to write a little comment to support you. https://glassi-Freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html