देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Communal Harmony बीते कुछ दिनों से जिस तरह देवभूमि के माहौल में नफरत की हवाएं उड़ रही है वह चिंताजनक है, क्योंकि राज्य बनने से लेकर मौजूदा 23 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब सांप्रदायिकता की आग की तपिश उत्तराखंड महसूस कर रहा है… ऐसे में राज्य को जहां अमन और शांति की फिजाओं में नफरत के जहर घूमने का डर सता रहा है , वहीं राज्य सरकार भी मौजूदा सूरते हाल से चिंतित नजर आ रही है, लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कोई ढील देने के मूड में नहीं है और उन्होंने असामाजिक तत्व और विवादित लोगों पर सख्त कार्यवाही के साथ निर्देश भी दे दिए हैं .. अब इस मामले में अल्पसंख्यकों का एक बड़ा डेलिगेशन सामने आ गया है कौन है वह आपको बताते हैं..
Uttarakhand Communal Harmony मुस्लिम पीड़ितों के पक्ष में पत्र सौंपा

Uttarakhand Communal Harmony उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखें पत्र में भाजपा अल्पसंख्यक के अलग-अलग विभागों के प्रमुखों ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य में उत्तरकाशी जिले के पुरवा में जो भी वस्तु स्थिति में मौजूद है इस परिपेक्ष में उनका प्रतिनिधिमंडल अत्यंत संक्षिप्त शब्दों में निवेदन करना चाहता है कि इस घटना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहाड़ के वातावरण को दूषित करने की साजिश की जा रही है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन उत्तराखंड में कई पीढ़ियों से पहाड़ में रहने वाले लोग आज दुखी परेशान और डरे हुए प्रतीक हो रहे हैं और लगातार फोन के माध्यम से लोग अपनी व्यथा स्थिति प्रकट कर रहे हैं लेकिन वहां के स्थानीय मुस्लिम लोगों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है इससे व्यवसाय स्थल से उनके बोर्ड हटाकर बनाकर उनको वहां से पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है

इस पत्र में डेलिगेशन ने अनुरोध किया है कि वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को बचाते हुए देवभूमि उत्तराखंड में सर्व समाज के लोगों खासकर मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा करते हुए विवाद को तूल देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उत्तराखंड की आत्मा की रक्षा करने की कृपा करें आपको बता दें कि इस पत्र में जिन 6 लोगों ने किए उसमें उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष विधानसभा से विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अतीक अहमद राज्य हज समिति के सदस्य नफीस अहमद उत्तराखंड बोर्ड के सदस्य इकबाल अहमद और उत्तराखंड के सदस्य मोहम्मद का नाम शामिल है…
Uttarakhand Communal Harmony उम्मीद की जानी चाहिए उत्तराखंड के इन एवं मुस्लिम किरदारों की दरख्वास्त पर सरकार गंभीरता से कदम उठाएगी और प्रदेश में सांप्रदायिकता की आग लगाने वाले उन चेहरों को बेनकाब करेगी जो देव भूमि की शांति और यहां की सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं देखना होगा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड और खासकर उत्तरकाशी और अन्य जिलों में हिंदू और मुसलमानों के बीच की इस रस्साकशी को कैसे दूर किया जा सकेगा..
मुंह फुलाना बिमारी है , नाम है “डिस्टीमिया ” , https://shininguttarakhandnews.com/symptoms-of-dysthymia/