Special Report By – Anita Tiwari , Dehradun

Uttarakhand Education मृतक शिक्षक के तबादले पर शिक्षा मंत्री का सख्त रुख , महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दिये जांच के निर्देश , कहा, समिति गठित कर तीन दिन के भीतर करें कार्रवाई
Uttarakhand Education : शिक्षा विभाग ने कर दिया मरे टीचर का तबादला

- Uttarakhand Education रूद्रप्रयाग जनपद में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृतक शिक्षक का तबादला किये जाने पर सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सख्त रुख अपनाया है। डॉ0 रावत ने सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों की खबरों का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को मामले में समिति गठित कर तत्काल जांच के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने इस प्रकरण को घोर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दिये हैं।

- Uttarakhand Education शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद में वार्षिक स्थानांतरण-2022-23 के तहत एक मृतक शिक्षक के तबादले का प्रकरण सामने आया है। जिसमें प्रथम दृष्टिया विभागीय अधिकारियों की अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होती है।

- Uttarakhand Education मामले की गंभीरता को देखते हुये महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी को तत्काल विभागीय समिति गठित कर तीन दिन के भीतर जांच करने कराने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षक की मौत के चार साल बाद तबादला किया जाना जिम्मेदार अधिकारियों की भारी लापरवाही को दर्शाता है। जो कि बर्दाश्त किये जाने योग्य नहीं है।

- डॉ0 रावत ने कहा इस प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि स्थानांतरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
Must Read This – भयानक कांड में अब ये भाजपा विधायक फंसे https://shininguttarakhandnews.com/bjp-mla-with-mud/