देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Uttarakhand Health News सम्मान किसी भी शख्स के सामाजिक योगदान , सेवा और समर्पण का प्रतिफल होता है। सरकार में योजनाएं भले ही ब्यूरोक्रेट्स बनाते हों लेकिन but धरातल पर जनता को उसका लाभ विभाग के वो स्तम्भ कराते हैं जिनके बारे में आम जनता को जानकारी कम ही होती है। लेकिन but उनको सम्मान देकर हम और आप उनके हौसले को सलाम ज़रूर करते हैं। आज बात एक ऐसे ही शख्सियत अनिल सती की करेंगे जो स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी बन चुके हैं।
क्या अन्य अधिकारी लेंगे सती से सीख Uttarakhand Health News

जनता तक योजनाए पहुँचाने का ज़िम्मा एक अहम विभाग का होता है जो सेतु की तरह मीडिया जनता और सरकार के बीच तालमेल बिठाकर प्रदेश में सरकारी योजनाओं को सफल बनाता है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अधिकारी अनिल सती एक ऐसे ही जनसंपर्क विभाग को संचालित कर रहे हैं जिसके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) अधिकारी अनिल सती को सम्मानित किया क्योंकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने और जनसंपर्क के क्षेत्र में किये गये कार्यों आज अन्य विभागों के लिए नज़ीर बन चुका है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। दरअसल ये पहली बार है जब प्रेस क्लब ने जनसम्पर्क के क्षेत्र में किसी व्यक्ति को सम्मानित किया है।


इस मौके पर आईईसी अधिकारी अनिल सती ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यदि आम जनता तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने इसके लिए मीडियाकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह केवल मीडिया के साथ समन्वय करते हैं, योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ा है।

आपको बता दें कि पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती को जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी दो पुरस्कार मिल चुके हैं। अनिल सती स्वास्थ्य विभाग में आईईसी के अलावा राज्य तपेदिक सेल और उत्तराखंड एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके साथ ही अनिल सती जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यशालाएं व जन जागरूकता कार्यक्रम कराते रहते हैं।
नड्डा की क्लास में मंत्र 2024 जीत का https://shininguttarakhandnews.com/nadda-in-haridwar/