देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Health Secretary प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा मार्ग और हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर सख्त कार्यवाही और निगरानी की है जिसके नतीजे में मिलावटखोरों की अब शामत आना तय है। क्योंकि because उत्तराखण्ड में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे तो कड़ी कार्रवाई के आदेश डा. आर राजेश कुमार ने दिए हैं। पढ़िए क्या है पूरा मामला
Uttarakhand Health Secretary टोलफ्री न0- 18001804246 पर शिकायत करें – – स्वास्थ्य सचिव
Uttarakhand Health Secretary खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने यात्रा मार्ग और कांवड मेले के दौरान होटल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल परीक्षण के लिए लिए। चार महीने से चल रहे इस अभियान के तहत 221 नमूने परीक्षण के लिए एकत्रित किये गये। जांच में हरिद्वार में दो और ऊधमसिंह नगर में पनीर के चार सैंपल फेल हो गए। लिहाज़ा अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के आयुक्त डा. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मिलावट करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हांलाकि although औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।
Uttarakhand Health Secretary हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान पनीर के सैंपल फेल, अब कार्रवाई की तैयारी
अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा जांच के दौरान रोजमर्रा के प्रयोग में लाये जाने वाले खाद्य पदार्थों के कुल 221 नमूने (मसाले दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद, दाले, खाद्य तेल, शीतल पेय आदि) जॉच के लिए एकत्रित करते हुये राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर को भेजे गये। जांच के बाद हरिद्वार में सहारनपुर से वाहनों से आपूर्ति किये जा रहें पनीर के दो नमूने असुरक्षित पाये गये हैं। Uttarakhand Health Secretary जिन पर जनपद स्तर से विधिक कार्यवाही से अमल में लायी जायेगी। विभाग ने यूपी खाद्य आयुक्त को मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

Uttarakhand Health Secretary चारधाम मार्ग के खाद्य प्रतिष्ठानों पर चला छापेमारी अभियान
आपको यहाँ बता दें कि डा. आर राजेश कुमार ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का खरीदते समय निर्माण तिथि, उपभोग की तिथि व दुकान का खाद्य लाइसेंस, पंजीकरण अवश्य देखें। निम्न गुणवत्ता की खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने पर टोलफ्री न0- 18001804246 पर शिकायत करें।
मंत्रिमंडल विस्तार पर सबसे बड़ी अपडेट ! कटना – बटना तय !! https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-government-news/