Viral Dandia dance नवरात्र शुरू हो चुका है और गुजरात में इन 9 दिनों में लोग डांडिया खेलते हैं. अगर आप किसी दूसरे राज्य के हैं, तो भी आपने फिल्मों या टीवी सीरियल्स में कलाकारों को डांडिया खेलते देखा होगा. डांडिया में दो छोटी डंडियों का प्रयोग होता है जिसे डांडिया स्टिक बोलते हैं. इसी को लोग एक दूसरे से लड़ाकर डांडिया खेलते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को बड़े डंडे से डांडिया डांस करते हुए देखा है? इन दिनों केरल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं रोड पर अनोखा डांस (Kerala Dandiya Dance Video) करती दिख रही हैं जो डांडिया जैसा लग रहा है.
लंबे डंडे के साथ किया डांस Viral Dandia dance

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो (Dandiya Dance with Big Stick Kerala Video) ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ औरतें सड़क पर डांस कर रही हैं. इस डांस में वो डंडे का प्रयोग कर रही हैं. जब आप इस डांस को गौर से देखेंगे, तो आपको ये डांडिया से काफी मिलता जुलता लगेगा. थरूर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “गुजराती बहनें, ध्यान दें…इस नवरात्री, केरल स्टाइल में डांडिया का आनंद लें.”
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि औरतों ने साड़ी पहनी है और वो बड़ा डंडा लेकर सड़क पर डांस कर रही हैं. उनके स्टेप्स सधे हुए हैं, डंडों का मूवमेंट भी एक ही तरह से हो रहा है और म्यूजिक के साथ वो गजब तरीके से डांस करती भी नजर आ रही हैं. आसपास बहुत लोग खड़े हुए हैं, जो महिलाओं को डांस करते हुए देख रहे हैं.
मुस्कुराये धामी – दुबई में बरसा इन्वेस्टमेंट https://shininguttarakhandnews.com/dubai-dhami-investment/