Viral Divorce Case पुलिसवाली बीवी ने पंडित पति से माँगा तलाक

Viral Divorce Case रिश्तों में जागरूकता के लिए इस रिपोर्ट को मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यहाँ पेश किया गया है। भोपाल में एक सब इंस्पेक्टर पत्नी ने अपने पुजारी पति से सिर्फ इसलिए तलाक मांगा है, क्योंकि उसे पति के पहनावे (धोती-कुर्ता) और पेशे से शर्म आती है. पति का दावा है कि उसने पुरोहिताई की कमाई से पत्नी को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाया. अब पद मिलते ही पत्नी ने पति की हैसियत पर सवाल उठा दिए हैं. मामला फिलहाल कुटुंब न्यायालय में है.पत्नी ने पति से कहा कि वह शिखा कटवाए, पहनावा बदले और पुजारी जैसा दिखना छोड़े. पति ने मना किया यह कहते हुए कि उसका धर्म, उसका पहनावा और उसका काम उसकी पहचान है, जिसे वह त्याग नहीं सकता.

 

पति ने पढ़ाकर बनाया सब-इंस्पेक्टर, अब पत्नी ने मांगा तलाक Viral Divorce Case

भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक दिलचस्प तलाक मामला सामने आया है, जहां एक मंदिर के पुजारी से उसकी पत्नी ने पेशे और वेशभूषा का हवाला देते हुए अलग होने की डिमांड रख दी. चौंकाने वाली बात ये है कि पत्नी का हाल ही में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्शन हुआ है. कथित तौर पर अधिकारी बनने के बाद उसे अपने पति के धोती-कुरता, शिखा (चोटी) और पुजारी के पेशे से शर्मिंदगी होने लगी. यही कारण बताते हुए उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली और पति से अलग होने की मांग की.

पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया SI

वहीं, पति का तर्क है कि उसने अपनी सेविंग्स से पत्नी की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाया, लेकिन सब-इंस्पेक्टर बनने के बाद अब वही पत्नी तलाक मांग रही है. कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, दंपति का वैवाहिक जीवन तीन-चार वर्ष तक चला. पति का दावा है कि पत्नी के पुलिस ऑफिसर बनने के सपने को सपोर्ट करते हुए उसने ट्रेनिंग, कोचिंग और परिक्षा की तैयारी पर खर्च किया. जब पत्नी का पुलिस में सेलेक्शन हो गया तो अचानक उसके तेवर बदल गए.


पत्नी ने पति के सामने रखी ये डिमांड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी ने अपने पति से कहा कि उसे पहनावा और पेशा बदलना होगा. साथ ही शिखा भी काटनी होगी. वहीं, पति ने धार्मिक आस्था और व्यक्तिगत पहचान का हवाला देकर पत्नी की बात मानने से इनकार कर दिया. याचिका में पत्नी ने बताया कि पति के साथ सार्वजनिक रूप से कहीं आना-जाना उसके लिए असहज और अपमानजनक हो गया है, जो उसकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से मेल नहीं खाता.

भोपाल के कुटुंब न्यायालय में चल रहे इस मामले में पत्नी (सोनम – परिवर्तित नाम) ने काउंसलिंग के दौरान स्पष्ट कहा कि उसे अपने पति के साथ कहीं भी जाने में शर्मिंदगी महसूस होती है. उसका पति (रोहित – परिवर्तित नाम) पेशे से पुजारी है, जो धोती-कुर्ता पहनता है और सिर पर शिखा (चोटी) रखता है. सब इंस्पेक्टर पत्नी का मानना है कि पति का यह पारंपरिक रूप उसकी वर्तमान प्रोफाइल और रुतबे के साथ मेल नहीं खाता. काउंसलिंग के दौरान उसने कड़वे शब्दों में यहां तक कह दिय- तुम्हारी हैसियत नहीं है कि तुम मुझे अपने साथ रख सको.

दूसरी ओर, पति रोहित की कहानी बेहद भावुक है. उसने बताया कि 6 साल पहले जब उनकी शादी हुई थी, तब पत्नी के पास कोई नौकरी नहीं थी. रोहित ने पुरोहिताई से होने वाली कमाई से पाई-पाई जोड़ी ताकि वह पत्नी का सपना पूरा कर सके. उसने न केवल उसे स्नातक (Graduation) करवाया, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग और किताबों का खर्च भी उठाया.

पति का कहना है कि उसकी मेहनत रंग लाई और पत्नी ‘सब इंस्पेक्टर’ बन गई, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि वर्दी मिलते ही उसकी पत्नी की नजरों में उसका सम्मान खत्म हो जाएगा.रोहित ने काउंसलिंग में अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि उसे इस बात का सबसे ज्यादा मर्म है कि जिसे उसने पैरों पर खड़ा किया, आज वही उसके ‘अस्तित्व’ और ‘सादगी’ पर सवाल उठा रही है. हालांकि, वह अब भी इस 6 साल पुराने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पत्नी के व्यवहार और उसकी ‘स्टेटस’ वाली सोच ने उसे गहरे सदमे में डाल दिया है.शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ इन फैक्ट्स की पुष्टि नहीं करता है।