Viral Kid Funny Video हम आपको बता दें कि ये फनी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अगर आप अपने बच्चे के साथ इसको देख रहे हैं तो यकीन मानिये दोनों हसेंगे। दरअसल ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जो पढ़ाई ना करने पर अपनी मम्मी से डांट खा रहा है और डांट पड़ने पर फूट-फूटकर रो भी रहा है. वीडियो में आगे बच्चा अपने पैरेंट्स से बात करता है, वो सुनकर आप भी हंसने लग जाएंगे.
Viral Kid Funny Video फनी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Viral Kid Funny Video छोटे बच्चों को अक्सर पढ़ाई के लिए डांट खाते हुए आपने देखा होगा. क्योंकि छोटे बच्चों का मन कुछ ऐसा होता है कि जब उनका खुद से मन होगा वो तभी पढ़ेंगे, वरना कोई उनको कितना भी कहे नका मन पढ़ाई में नहीं लगता. बहुत से तो खेलने के लिए कई बार अपनी पढ़ाई ही छोड़ देते हैं और पापा-मम्मी से उनकी खूब पिटाई होती है.

- Viral Kid Funny Video सोशल मीडियो पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जो पढ़ाई ना करने पर अपनी मम्मी से डांट खा रहा है और डांट पड़ने पर फूट-फूटकर रो भी रहा है. वीडियो में आगे बच्चा अपने पैरेंट्स से बात करता है, वो सुनकर आप भी हंसने लग जाएंगे.वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा बच्चा ज़ोर-ज़ोर से रो रहा है और उसके सामने टेबल पर किताबें रखी हुईं हैं. जिसे देखकर पता चलता है कि जरूर वो पढ़ाई ना करने के लिए ही मम्मी से डांट खा रहा है.
https://www.facebook.com/naik.raja.127/videos/426441749107166/
Viral Kid Funny Video वीडियो में आगे आप देखेंगे कि जब बच्चा खूब रो रहा होता है, तो उसके पापा कहते हैं, क्या फायदा रोने से, तो वो गुस्से में बोलता है आप चुप रहो आप मेरी मम्मी नहीं हो. आप पापा हो.वीडियो को आप पूरा देखेंगो तो बच्चे और पैरेंट्स की बातचीत सुनकर आपको भी खूब हंसी आएंगी. जिस तरह से बच्चा रोते हुए गुस्से में अपने मम्मी-पापा से बात कर रहा है, वो काफी फनी है. फेसबुक पर वायरल होने वाले इस वीडियो को अशफाक नायक ने शेयर किया है. इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों को इस वीडियो को देखने के बाद अपना बचपन याद आ गया…
https://www.facebook.com/naik.raja.127/videos/426441749107166/
Must Read This – बुलेट मोटरसाइकिल देवता का मंदिर https://shininguttarakhandnews.com/bullet-baba-temple-banna-dham/
Bullet Baba Temple : मोटरसाइकिल वाला मंदिर जहां देवता हैं बुलेट 350 , Interesting World