Viral News देश पहले व्यक्ति बाद में …. जी हाँ कुछ इसी अंदाज़ में बिहार के पूर्णिया जिले में दूल्हे ने अपनी शादी के दिन गजब की देशभक्ति दिखाई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते राज्य में मॉक ड्रिल रखा गया था। ऐसे में दूल्हे ने उस दिन बारात ले जाने की बजाय पहले ड्रिल में हिस्सा लिया।भारत के कई राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिलिंग हुई थी, जिसमें बिहार भी शामिल था। इस दौरान उस दिन बिहार में एक शख्स की शादी होनी थी। लेकिन दूल्हे ने बारात ले जाने के बजाए मॉक ड्रिल का हिस्सा बनना जरूरी समझा।
बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले सुशांत कुशवाहा ने ये साबित कर दिया कि उनके लिए देश पहले है, शादी बाद में। जिस दिन उनकी शादी थी, उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पूरे देश में सुरक्षा मॉक ड्रिल हो रही थी। सुशांत की बारात 7 मई को शाम 6 बजे अररिया के लिए निकलनी थी, लेकिन उन्होंने ड्रिल में हिस्सा लेने के लिए शादी में दो घंटे की देरी कर दी।
दूल्हे ने कह दी दिल छू लेने वाली बात
उनका परिवार दो घंटे तक बारात लेकर इंतजार करता रहा, लेकिन सुशांत ने मॉक ड्रिल को प्रायोरिटी दी। उन्होंने पहले ही अपने परिवार को बता दिया था कि अगर उनका जिला ड्रिल में शामिल होता है, तो वो हिस्सा जरूर लेंगे और उन्होंने वही किया।सुशांत ने मीडिया में बयान देते हुए कहा, ‘आज मेरी शादी है, लेकिन मुझे और भी खुशी है कि मैं इस महत्वपूर्ण ड्रिल का हिस्सा बन सका।
सेना ने आज आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया है, ये गर्व की बात है।’उन्होंने आगे कहा, ‘सैनिक भी तो अपनी शादी छोड़कर देश की सेवा करने जाते हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो हम भी जाएंगे।’ड्रिल खत्म होने के बाद सुशांत घर लौटे और रात 8 बजे बारात लेकर अपनी दुल्हन के घर पहुंचे। सबने उनके फैसले की तारीफ की।7 मई को ऑपरेशन अभ्यास नाम की एक नेशन मॉक ड्रिल थी, जिसमें हवाई हमले, आग लगने की स्थिति और बचाव का लोगों से अभ्यास करवाया गया था।