Viral Video क्या आप यकीन करेंगे की कोई महज 50 रूपये के लिए नौकरी दांव पर लगा दे वो भी सरकार डॉक्टर ? अगर आपको लगता है ऐसा सम्भव नहीं तो यूपी के इस डॉक्टर की लालच की कहानी पढ़ लीजिये क्योंकि सोशल मीडिया पर इस समय बुलन्दशहर के जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत डिप्टी वेटरनरी अफसर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अफसर पैसों से नहीं बल्कि डिजिटल मोड से पेटीएम के जरिए रिश्वत ले रहा है। अ ये पढ़ने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है।
पेटीएम के जरिए मांगी 50 रुपए की रिश्वत Viral Video
डिप्टी चीफ वेटरनरी ऑफिसर (DCVO) डॉक्टर सुमेश गुप्ता जिला पशु चिकित्सालय सदर में बतौर प्रभारी तैनात हैं। डॉक्टर सुमेश गुप्ता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पशु चिकित्सक पशु की जांच कराने आए एक किसान से अवैध रूप से 100 रुपये की वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्वत की रकम को पूरा करने के लिए वेटरनरी डॉक्टर किसान को अपना मोबाइल नंबर बताते हैं और उन्हें 50 रुपये फौरन ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। Click Link to see viral video – https://twitter.com/i/status/1810934144458969218
डॉक्टर का किया गया ट्रांसफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर सुमेश गुप्ता का ये वीडियो 24 जून 2024 का है। ये वीडियो उस शख्स ने खुद बनाया है, जिससे डॉक्टर सुमेश गुप्ता रिश्वत ले रहे हैं। हालांकि रिश्वतखोरी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी मशीनरी में हड़कम्प मच गया है और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल शर्मा ने आरोपी डिप्टी वेटरनरी ऑफिसर को सदर पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया है। डॉक्टर सुमेश गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद चीफ वेटरनरी अफसर डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि, इस वायरल वीडियो के आधार पर दोषी मानते हुए DCVO को पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
365 दिन होंगे बाबा केदार के दर्शन ! https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-temple-buradi/