Viral Video मॉल घूमने आई बकरी का वीडियो वायरल

Viral Video  कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं कि हंसी रुक ही नहीं पाती। आमतौर पर हम देखते हैं कि लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर मॉल या पार्क घूमने चले जाते हैं। वजह साफ है कुत्ता पालने वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि उसे अकेला छोड़कर कहीं बाहर जाना नामुमकिन सा हो जाता है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। यहां कहानी कुत्ते की नहीं, बल्कि बकरी की है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Viral Video 

Viral Video

दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पालतू बकरी को लेकर मॉल घूमने पहुंचाअब तक आपने लोगों को कुत्ता, बिल्ली या खरगोश तक पालते देखा होगा, लेकिन किसी को बकरी को लेकर मॉल में घूमते शायद ही देखा होगा। यही वजह है कि ये वीडियो लोगों के लिए हैरानी के साथ-साथ हंसी का कारण भी बन गया है।

 

मॉल में बकरी ले जाता दिखा शख्स – https://www.instagram.com/reel/DPVea2qkegt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=98624e45-0b7d-44fe-99e4-729f4a14d9a7

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स आगे-आगे चल रहा है और पीछे-पीछे उसकी बकरी। खास बात ये रही कि बकरी ने डायपर पहना हुआ था और उस पर कपड़े भी डाले गए थे। अब जरा सोचिए मॉल जैसी जगह पर बकरी अगर सज-धज कर घूमे तो वहां मौजूद लोग क्यों न हैरान होंगे। जैसे ही वह मॉल के अंदर दाखिल हुआ, उसी वक्त वहां खड़ा एक महिला का पालतू कुत्ता उसे देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। लेकिन चूंकि कुत्ता बंधा हुआ था, इसलिए बकरी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंच पाया।

बकरी को एस्केलेटर पर ले गया शख्स

वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आया जब शख्स एस्केलेटर से ऊपर जाने लगा और उसकी बकरी भी उसके पीछे-पीछे चल दी। शुरू में बकरी को थोड़ा डर लगा और उसने पैर रखने से कतराया, लेकिन आखिरकार हिम्मत करके उसने कदम रख ही दिया और मालिक के साथ ऊपर चढ़ गई। ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए। आखिर कौन सोच सकता था कि कोई बकरी भी एस्केलेटर पर चढ़ सकती है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

ये पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर 135sapan135 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अपलोड होते ही ये इतना वायरल हुआ कि अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 46 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक बटन दबा दिया है। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “भाई, ये बकरी शॉपिंग करने आई है क्या?” वहीं दूसरे ने लिखा, “मैं भी अपनी भैंस को लेकर मॉल जाऊंगा किसी दिन।” किसी ने इसे बकरी का मॉल टूर कह दिया तो किसी ने इसे सीजन का सबसे मजेदार वीडियो करार दे दिया।