Weird Laws in World लोगों के लिए सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर देश के अपने कानून होते हैं। हर किसी को उनका पालन करना होता है। पर क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों में काफी अजीबो-गरीब कानून भी हैं और लोग वर्षों से उनका पालन भी करते आए हैं। कहीं घूमने-टहलने को लेकर कानून हैं तो कहीं कसम खाने को लेकर। कुछ देशों में जम्हाई लेने और सोने को लेकर सख्त कानून हैं तो कहीं बिकनी पहनने को लेकर। आपको ऐसे ही कुछ हैरत भरे नियम कानूनों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से कुछ तो आपको चकित कर देंगी।
नहीं खा सकते किसी की कसम Weird Laws in World

यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) अपने कानूनों के लेकर काफी सख्त देशों में से एक माना जाता है। पर यहां भी कुछ बहुत ही अजीबो-गरीब से कानून हैं। ऐसा ही एक कानून है-कसम खाने को लेकर, यहां किसी व्यक्ति की अगर कसम खाते आपको पकड़ लिया गया तो इसके कारण जेल तक की भी सजा हो सकती है। दरअसल किसी की कसम खाने को यहां शख्स की इज्जत घटाने से जोड़कर देखा जाता है।
बीच पर पहनावे को लेकर कानून –
बीच पर आपने लोगों को बिकनी पहने हुए जरूर देखा होगा, लेकिन बार्सिलोना में इसको लेकर भी कुछ अलग से नियम कानून हैं। यहां के नियमों के अनुसार यहां बीचेस पर तो बिकनी पहन सकते हैं, पर अगर शहर के किसी अन्य हिस्से में आपको किसी ने बिकनी में देख लिया तो ये उस व्यक्ति को मुसीबतों में भी डाल सकत है। इसके एवज में उससे मोटी फाइन ली जा सकती है।
कुत्तों को घुमाने का कानून
अगर आपने कुत्ते पालते हैं तो ये निश्चित ही आपका व्यक्तिगत चयन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्तों को पालने और उसे घुमाने को लेकर इटली में कुछ खास कानून हैं। यहां के शहर तुरीन में अगर आपने कुत्ते पाले हैं तो उसे दिन में तीन बार घुमाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो इससे आपको जेल भी हो सकती है।
किसी भी देश में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानून की ज़रूरत होती है. हालांकि, कई देशों में कुछ कानून ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको टॉयलेट से जुड़े कुछ ऐसे अजीबोगरीब कानून के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि अगर यह भारत में लागू हो गए तो यहां लोगों का क्या होगा. वैसे सही मायनों में कहें तो यह कानून अगर भारत में लागू हो जाए, तो कई लोग या जुर्माना देते फिरेंगे या फिर जेल की हवा खा रहे होंगे.
फ्लश नहीं किया तो जाओगे जेल
सिंगापुर एक ऐसा देश है जो अपने साफ सफाई के लिए जाना जाता है. वहां की सड़कों से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक हर जगह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. इस देश में कानून है कि आपने अगर टॉयलेट इस्तेमाल किया और इस्तेमाल के बाद फ्लश नहीं किया तो आपके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है और आपको जेल भी हो सकती है. सोचिए अगर भारत में ऐसा हो जाए तो कितने लोग जेल की हवा खाएंगे, क्योंकि यहां पब्लिक टॉयलेट की स्थिति ऐसी होती है कि आप उसका इस्तेमाल तो छोड़िए उसमें खड़े भी नहीं हो सकते हैं. आपको बता दें, सिंगापुर में टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश ना करने पर आपके ऊपर करीब 150 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.
स्विट्जरलैंड में क्या है कानून
स्विट्जरलैंड में तो टॉयलेट को लेकर सबसे अजीब कानून है. इस देश में कानून है कि अगर आपने रात में 10 बजे के बाद फ्लश का इस्तेमाल किया तो इसे पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि स्विट्जरलैंड में ध्वनि प्रदूषण को लेकर लोग ज्यादा गंभीर हैं और रात के 10 बजे के बाद लोग यहां फ्लश का भी साउंड नहीं सुन सकते हैं. सोचिए भारत जैसे देश में जहां लोग रात भर डीजे बजा कर कार्यक्रम करते हैं, अगर यहां इस तरह का कानून बन जाए तो कितने लोग जेल की हवा खाएंगे.आखिर लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, उत्तर कोरिया अपने नियमों कायदों के लिए हमेशा से चर्चा में रहता है। यहां मीटिंग को लेकर जो कानून हैं उसके मुताबिक अगर किम जोंग के साथ कोई मीटिंग चल रही और इस दौरान किसी को जम्हाई आ जाती है तो उसको मौत तक की भी सजा दी जा सकती है।
हसीना मंदाकिनी के हर्सिल झील में रोमांटिक सीन का सच ! https://shininguttarakhandnews.com/actress-mandakini-biography/