WhatsApp 13 New Features हम सब की जिंदगी का वॉट्सऐप किसी न किसी रूप में हिस्सा बन गया है। कोरोना महामारी के बाद स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का सुरक्षित बातचीत के लिए वॉट्सऐप पर भरोसा बढ़ा है। ऐसे में अपने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए वॉट्सऐप के फीचर्स में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि वॉट्सऐप ने क्या बदलाव किए हैं और क्या नया लेकर आ रहा है।

WhatsApp 13 New Features 2GB तक फाइल भेज सकेंगे
- WhatsApp 13 New Features अभी वॉट्सऐप केवल एक बार में 100MB फाइल शेयर करने की अनुमति देता है
अब वॉट्सऐप 2GB (गीगाबाइट) तक की फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देगा
इस नए फीचर से लोग किसी प्रोजेक्ट या वीडियो को आसानी से भेज सकेंगे
32 लोगों को एक टच में वॉयस कॉल कर पाएंगे
WhatsApp 13 New Features - वॉट्सऐप के फीचर में 32 लोगों को एक साथ वन-टैप वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे
कंपनी ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान दिखने वाली स्क्रीन में कुछ बदलाव कर रही है
प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के दौरान सभी ग्रुप मेंबर के लिए वॉयस वेवफॉर्म जोड़ रहा है
वॉयस वेवफॉर्म वॉयस नोट्स में दिखाई देने वाली तरंगें (ऊपर नीचे जाती लाइन) होती हैं
इस डिजाइन में बदलाव तो कम है, लेकिन नया प्लेटफॉर्म देखने में एकदम अलग होगा
वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉयस मैसेज में पॉज और प्ले कर सकते हैं
WhatsApp 13 New Features - पहले कोई बाधा या अलग से आवाज आने पर रिकॉर्डिंग रोकनी पड़ती थी और फिर से शुरू करनी पड़ती थी , अब लंबा मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए हैंडफ्री मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं ,कोई अड़चन आने पर पॉज पर टच करके रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं ,फिर प्ले करके आगे की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ये फीचर लंबे वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए मददगार होगा ,वॉयस मैसेज जहां पॉज किया वहीं रुका रहेगा .
WhatsApp 13 New Features - पहले पॉज करने के बाद अगर चैट से बाहर आ गए तो शुरू से वॉयस सुननी पड़ती थी, लेकिन अब एक बार में वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं है। वॉयस मैसेज पॉज करके आप चैट से बाहर जा सकते हैं। वापस चैट में जाने पर वहीं से वॉयस सुनी जा सकती है जहां पर छोड़ी गई थी। यह फीचर लंबे समय तक वॉयस मैसेज सुनने में मदद करेगा।वॉट्सऐप वॉयस मैसेज पहले खुद सुन सकते हैं
WhatsApp 13 New Features - अभी तक वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेजने के लिए एक ही ऑप्शन था कि माइक को होल्ड करके रिकॉर्ड किया और मैसेज भेज दिया, लेकिन अब नए फीचर भी जुड़ गए हैं।
यूजर्स वॉयस नोट भेजने के लिए माइक को टच करके ऊपर करेंगे। वॉयस रिकॉर्ड करेंगे बीच में पॉज करने का भी ऑप्शन है फिर प्ले करके आगे रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड होने के बाद खुद सुना भी जा सकता है उसके बाद ऑडियो भेज सकते हैं।

- समझिए क्या है वेवफॉर्म डिजाइन वॉयस मैसेज
- वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉयस मैसेज की आवाज का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देख पाएंगे।
कंपनी का कहना है डिजाइन से यूजर्स को रिकॉर्डिंग फॉलो करने में मदद मिलेगी।
वॉट्सऐप ने वॉयस कॉल के लिए भी इसी तरह का वेवफॉर्म डिजाइन पेश किया है।
टेलीग्राम की तरह आएगा पोल का ऑप्शन
WhatsApp 13 New Features WhatsApp 13 New Features मैसेज नोटिफिकेशन में दिखेगी फोटो
- जब कोई ऐसा मैसेज आता है जिसे आप नहीं खोलना चाहते और बिना वॉट्सऐप ओपन किए इग्नोर कर देते हैं।
अब बिना वॉट्सऐप ओपन किए आप मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं कि किसने मैसेज किया है।
Archive का नाम बदल दिया जाएगा
मैसेज को इग्नोर करने के लिए Archive में डाल देते थे।
अब वॉट्सऐप Archive का नाम बदलकर Read Later कर रहा है।
Read Later से आपको याद रहेगा कि बाद में कोई मैसेज पढ़ना है।
मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट कम होगी
WhatsApp 13 New Features - स्पैम को रोकने के लिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट पांच लोगों तक ही थी।लोग तब भी 10 बार पांच-पांच करके 50 लोगों तक भेज देते थे। अब ये लिमिट कम करके एक की जा रही है, यानी एक व्यक्ति एक को ही फॉरवर्ड कर पाएगा। WhatsApp 13 New Features पहले एक समय में एक ही फोन में वॉट्सऐप चला सकते थे। दूसरे में करने के लिए OTP की जरूरत पड़ती थी। अब एक साथ अन्य फोन में भी चला सकते हैं बस उसके लिए दूसरी डिवाइस से लॉग आउट करना होगा।
पढ़िए इस खबर में – ऑनलाइन क्या चैट करती हैं महिलाएं – https://shininguttarakhandnews.com/online-sexting-india/