Women Behind Bars दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आपको तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलती हैं. कुछ चीज़ें तो ऐसी भी होती हैं, जिन पर एक बार तो विश्वास करना ही मुश्किल हो जाता है. आपने कई देशों में कैदियों के सुधार के लिए तमाम स्कीम चलाए जाने के बारे में पढ़ा या तो सुना होगा, लेकिन एक डेटिंग वेबसाइट ने जेल में बंद कैदियों (Dating Website for Imprisoned Women) का भविष्य संवारने के लिए उन्हें डेट का मौका दिया है.
Women Behind Bars जेल में रहकर रिलेशनशिप में रह सकेंगी

- Women Behind Bars आमतौर पर डेटिंग वेबसाइट का काम होता है, दो ऐसे लोगों को मिलाना, जिनका दिल और दिमाग एक जैसा काम करता हो. अब एक डेटिंग साइट महिला अपराधियों को डेट करने का मौका दे रही है. सुनने में ये बात थोड़ी से अजीबोगरीब है लेकिन ये सच है कि “Women Behind Bars” नाम की एक वेबसाइट इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि वो लोगों को महिला कैदियों से डेटिंग करने का मौका देगी.
Women Behind Bars लोग जेल में बंद कैदियों से डेट कर सकेंगे

- Women Behind Bars मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक “Women Behind Bars” नाम की वेबसाइट खास तौर इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि लोग जेल में बंद कैदियों से डेट कर सकेंगे. साइट की ओर से विज्ञापन में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म बाहर के लोगों द्वारा कैदियों के लिए भावनात्मक और मानसिक सपोर्ट देने का प्लेटफॉर्म है, ताकि उनके लिए आशा की किरण जग सके. मिरर के मुताबिक वेबसाइट का कहना है कि वे चाहते हैं कि जब कैदी जेल से बाहर आएं तो वे ज़िंदगी को नए तरीके से देखें और उनकी आदतें बदलें. ताकि दोबारा उन्हें जेल में नहीं जाना पड़े. इस सुविधा के तहत कैदियों के न तो कहीं जाने दिया जाएगा न ही कोई फिजिकल डेटिंग होगी, सिर्फ पेन पाल्स यानि चिट्ठियों के ज़रिये उन्हें रिलेशनशिप की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए फीस भी काफी कम रखी गई है…खबर में पढ़ें – आपकी चैटिंग पढ़ रहा है वो https://shininguttarakhandnews.com/social-media-alert-tips/