Ajab gajab महाराष्ट्र के अकोला जिले से 34 साल के युवक की चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस युवक ने अपने पत्र में अपनी शादी के लिए NCP(SP) पार्टी के प्रमुख शरद पवार को गुहार लगाई है. उसने अपने पत्र में अपनी बढ़ती उम्र का भी जिक्र कर चिंता जताई है. हालांकि इस पत्र के वायरल होते ही लोगों ने पुरुषों की शादी के मामले पर बातचीत तेज कर दी है. कईयों ने तो महिला और पुरुषों की शादी के प्रतिशत की तुलना करनी शुरू कर दी है.
वायरल हुई चिट्ठी Ajab gajab

अकोला के लड़के ने अपना दुख साझा करते हुए शरद पवार से अनुरोध कर शादी कराने की मांग की है. युवक ने अपनी पत्र में अपनी आयु 34 साल बताते हुए अपनी बढ़ती उम्र और अकेलेपन पर चिंता व्यक्त की है. हालांकि ये पत्र खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद इसे शरद पवार के संज्ञान में लाया गया.“मैं ससुराल में भी रहने को तैयार हूं. मैं वहां जाकर अच्छे से काम करूंगा. बस मेरी शादी करवा दो”.

दहेज की भी बात
हालाँकि, युवक ने अपने पत्र में जीवन के बारे में सोचते हुए, अपने लिए एक नई साथी पत्नी दिलवाने की मांग की है. युवक ने लिखा “मैं अपना जीवन अच्छे से जी सकूं और आने वाले भविष्य में भी जीवन खुशी के साथ जी सकूं. अगर मुझे किसी भी समुदाय से लड़की मिलेगी तो मैं शादी करने को तैयार हूं और लड़की के लिए दहेज देने को भी तैयार हूं”.

इस लेटर की अब खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर यह लेटर खूब वायरल हो रहा है. इस पत्र के मिलने के बाद शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि शरद पवार ने जयंत पाटिल को पार्टी की बैठक में यह पत्र पढ़ने के लिए कहा. अनिल देशमुख ने यह भी कहा कि वह उनके सुझाव के अनुसार, युवक की शादी कराने की कोशिश करेंगे.

