देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Maharaj on Badrinath यूपी के बड़े नेता और मौजूदा सपा लीडर स्वामी प्रसाद को अब विश्व के मशहूर आध्यत्मिक गुरु और प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने तगड़ा जवाब दिया है। महाराज ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद को सनातन धर्म की कोई जानकारी नहीं है लेकिन but वह उल-जूलूल बयानबाजी कर खबरों में बने रहना चाहते हैं।
सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम – सतपाल महाराज Maharaj on Badrinath

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बदरीनाथ धाम सतयुग कालीन है। यहाँ नर, नारायण ने तपस्या की थी। हांलाकि although समाजवादी पार्टी के नेता को पता होना चाहिए कि जब यहाँ नर, नारायण ने तपस्या की थी तब महात्मा बुद्ध का जन्म भी नहीं हुआ था। इसलिए बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताना सरासर गलत है।
उल-जूलूल बयानबाजी बाज आयें मौर्य – महाराज
दिग्गज मंत्री और लाखों भक्तों के लिए आराध्य संत सतपाल महाराज ने कहा कि हालांकि सनातन परम्परा में महात्मा बुद्ध को भी हम नारायण का ही एक रुप मानते हैं, लेकिन but इसका यह मतलब नहीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य बदरीनाथ धाम के विषय में कुछ भी ऊटपटांग बोलते फिरें। उन्होने कहा कि उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि जब पूर्व में नीति घाटी से उत्तराखंड में व्यापार होता था तो उस समय भगवान बदरीनाथ के लिए तिब्बत के मठों से भी चढ़ावा आता था। उन्होने भी भगवान बद्रीविशाल की महिमा को माना है।
मैडम पम्पा भूसाल भी हुई सीएम धामी की मुरीद ! https://shininguttarakhandnews.com/dhami-nepal-deligation/