Apple Cow Viral Video आप रोजाना सोशल मीडिया में बहुत सी वायरल वीडियो देखते होंगे लेकिन आज जिस विडिओ को दिखा कर हम आपको उसके बारे में बता रहे हैं वो आपको प्रेरणा देगी। हमारे पौराणिक कथाओं, पुराणों, वेदों आदि धर्मग्रंथों में गाय का बार-बार जिक्र आता है। माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए एक शोरूम में गाय का दबदबा चर्चाओं में है।
गाय और शोरूम मालिक के बीच प्रेम-स्नेह Apple Cow Viral Video

आपको हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में एक गाय रोज कपड़ों के एक शोरूम में आती है। दरवाजा खोलकर शोरूम के अंदर घुस जाती है और मालिक की गद्दी पर बैठ जाती है। वह 1 घंटे तक गद्दी पर ही बैठी रहती है। इस दौरान शोरूम का मालिक गाय को प्यार से दुलारते हैं। उसे सेब खिलाते हैं। गाय और शोरूम मालिक के बीच प्रेम-स्नेह का अटूट रिश्ता देखने लोग भी खूब जुटते हैं। देखिये एक प्यारा वीडियो –
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का है जहाँ शोरूम का दरवाजा खोलती है गाय, बैठती है मालिक की गद्दी पर, सात सालों से है अटूट रिश्ता कपड़ा शोरूम के मालिक अखिल जैन पद्म डाकलिया गाय को प्यार से ‘चंद्रमणि’ कहकर पुकारते हैं। यहां तक की चंद्रमणि उनके घर भी पहुंच जाती है। इस दौरान उनकी पूरी फैमिली चंद्रमणि को प्यार-दुलार देते हैं। उसे प्यार से सहलाते हैं। गाय को प्रसाद के रूप में रोज 5 से 6 किलो सेब खिलाते हैं। उसका 300 किलोग्राम वजन है। इस वीडियो से प्रेरणा लेकर काश कि देश में सड़कों पर आवारा जानवरों की तरह घूमने वाली गौ माता को लोग यूँ ही सम्मान और अहमियत दें तो उनका भी जीवन कष्ट में नहीं बीतेगा।
साडी में महिला का जिम में तूफानी कसरत हैरान कर देगा ! https://shininguttarakhandnews.com/bhabhi-in-gym/