Trending News मेरठ में लगभग 1 साल पहले थाना टी पी नगर क्षेत्र में एक महिला वकील अंजलि की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या उस समय की गई जब महिला वकील अंजलि सुबह-सुबह दूध लेकर घर लौट रही थी और घर के बाहर ही हमलावरों ने उसको गोली मार दी और उसकी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला वकील अंजलि की सास सरला गुप्ता, सुसर पवन गुप्ता और पति नितिन गुप्ता को हिरासत में लिया था, आरोप था कि इन्हीं लोगों ने संपत्ति की वजह से महिला वकील अंजलि की हत्या कराई थी इसके बाद आरोप है कि पुलिस ने जांच में इन को क्लीनचिट देकर छोड़ दिया बाद में पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए अंजलि मर्डर केस में 2 लाख की सुपारी देकर भाड़े के शूटर से हत्या करने की बात बताई, जिसमें हत्या का साजिश कर्ता है यशपाल, सुरेश भाटी और नीरज शर्मा को बताया इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया नीरज के ऊपर आरोप था कि उसने ₹200000 में भाड़े के शूटर उपलब्ध कराए, दोनों शूटर हत्या के 1 दिन पहले नीरज के घर रुके और उनके कब्जे से दो स्कूटी और तमंचा भी बरामद किया गया।
ससुराल वालों ने कराई थी महिला वकील की हत्या Trending News
अब इस मामले में जेल से छूटने के बाद जमानत पर बाहर आए नीरज शर्मा ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की है और दावा किया कि अंजलि की हत्या उसके पति सास ससुर ने मिलकर कराई है, नीरज ने आरोप लगाया की वारदात के मुख्य आरोपियों को पुलिस क्लिनचिट दे चुकी है , वहीं नीरज ने शिकायत पत्र में बताया कि 20 लाख रुपए तय हुए थे और वह जेल भी चला गया उसने कुछ सबूत भी पुलिस को दिए हैं और दोबारा से इस मामले की जांच करने की मांग की है
कत्ल करने के बाद नहीं मिली सुपारी की रकम – क़ातिल पहुंचा थाने
जेल से बाहर आने के बाद आरोपी नीरज ने अपनी शिकायत दी जिसमें लिखा है कि निवेदन है कि उमेश विहार टी०पी० नगर में दिनाँक 07-06-2023 को अधिवक्ता डा० अंजली गर्ग की सुबह 6:30 मिनट पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता अंजली गर्ग के सास-ससुर व पति को गिरफ्तार किया था । दो दिन बाद पुलिस ने यशपाल, सुरेश भाटी, नीरज शर्मा व अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था व अंजली के सुसराल वालों को छोड दिया था जबकि अधिवक्ता अंजली को मरवाने में अंजली के ससुर पवन गुप्ता ,सास सरला गुप्ता, पति नितिन गुप्ता और इनका साथी दुष्यन्त शर्मा का पूरा हाथ है अंजली के सास ससुर पति व दुष्यन्त शर्मा ने मुझे दिनॉक 28-05-2023 को अपनी दुकान बुलाया और कहा कि तुम अंजली को मरवा दो इसने हमें परेशान कर रखा है और सारी पोपर्टी अपने कब्जे में ले रखी है और बहुत सारे मुकदमें हम पर भी कर रखे है। अंजली के मरने के बाद हम तुम्हे 20 लाख रूपये व पांच दुकान जो टी०पी० नगर में स्थित है वे तुम्हे देगे। लेकिन हमारा कही भी नाम नही आना चाहिए जब पुलिस ने हमे गिरफ्तार किया तो हमने अंजली के पति सास ससुर व दुष्यन्त का नाम नही लिया और ना ही इनके बारे में कोई जानकारी बतायी क्योकि इनसे हमारे पैसे तय थे ।
नहीं मिली सुपारी की रकम आरोपी पहुंचा पुलिस के पास
अब हमें अपनी गलती का पश्चताप है इस लिये हम सारी जानकारी दे रहे है। अंजली की हत्या से पहले पवन गुप्ता व उसका पति मुझे डेली कहता था अंजली को मार दो मैं समय खीचंता रहा लेकिन पवन गुप्ता व उसका पति मेरा ब्रेन वाश कर रहा था और दिन में कम से कम 8 से 10 बार फोन करता था एक दिन दिनॉक 02-06-2023 को पवन गुप्ता व अंजली का पति ने फोन करके अपनी दुकान पर बुलाया और कहा कि अंजली ने मुझे बहुत मारा और आये दिन मारती रहती है। तुम उसे आज ही खत्म कर दो मैं तुम्हे तय की गई रकम से 5 लाख रूपये ज्यादा दुगा।
मैं दिनॉक 03-06-2023 को को पवन गुप्ता की स्कूटी की डिग्गी में 315 का तमंचा व तीन कारतूस पवन गुप्ता व नितिन गुप्ता को दिखा कर कहा कि आज अधिवक्ता अंजली को मार देगे और पवन गुप्ता के साथ बैठ कर अंजली के पीछे बेगमपुल तक आये। लेकिन उसे मारने का मौका नही मिला पवन गुप्ता ने कहा कल में तुम्हे फोन करके बताऊगां कि अंजली घर से कब निकलेगी अगले दिन दिनॉक 04-06-2023 से लेकर 07-06-2023 की सुबह 5:00 बजे तक पवन गुप्ता मुझे अंजली की लोकेशन अपने नम्बर 7417356818 से मेरे फोन नं0 7351518313, 8439538313, 7248841358 देता रहा और दिनाँक 07-06-2023 की सुबह 6:30 बजे अंजली को गोली मार दी गयी। यह वही नम्बर है। जो अंजली मरने से पहले पवन और नितिन गुप्ता मेरे से सारी बाते करते थे। साहब अंजली को मारने में सबसे बडा हाथ पवन गुप्ता व नितिन गुप्ता, सरला गुप्ता और सबसे शातिर दुष्यन्त शर्मा का हाथ है। साहब पवन गुप्ता का फोन न० और मेरे नं० की कॉल डिटेल और सी०डी०आर० निकलवा कर जो मेरे पास आज तक फोन की रिकार्डिंग व पवन का मेरी दुकान पर आने की कैमरे की फुटेज है। मैं आपके पास जमा कर रहा हूँ..
पढ़िए गवाह का कबूलनामा
साहब पवन गुप्ता, नितिन गुप्ता , सरला गुप्ता अधिवक्ता अंजली के सुसराल वाले है इन लोगो ने कई सालो से अंजली को बहुत परेशान कर रखा था मैं इसका साक्षात गवाह हूँ। अतः आपसे अनुरोध है कि इन सब के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके अंजली की हत्या का षडयन्त्र करने के आरोप में इन सभी को जेल भेजने की कृपा करे।वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया है कि इस मामले में जांच की जाएगी कोई तथ्य पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कानून में ऐसा प्रावधान है की इस हत्याकांड में तथ्यों के आधार पर दोबारा जांच कराई जा सकती है..
मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर दिया संदेश https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-sthapna-diwas-cm-dhami/