Ajab Gajab सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स हमारे मनोरंजन या जानकारी के लिए होते हैं जहाँ लोग अपने दोस्त और पारिवारिक सदस्यों से जुड़े होते हैं। व्हाट्सअप , फेसबुक , इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आज लगभग ज्यादातर लोग दिन में अपना कुछ समय ज़रूर देते हैं लेकिन क्या आप मानेंगे कि सोशल प्लेटफॉर्म पर अपडेट करने की ज़िद में कोई बीवी अपने पति को भी त्यागने की ज़िद पर अड़ सकती है ? इंस्टा का ऐसा नशा रिश्तों में आते खोखलेपन और दूरियों की एक कड़वी हकीकत बता रहा है। आइये बताते हैं पूरी खबर
पति त्याग सकती हूं, Insta-फेसबुक नहीं Ajab Gajab
ये बीवी है बिहार के कटिहार जिले की जहाँ उसने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं छोड़ेगी. मामला पुलिस से होते हुए परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा, पति ने शिकायत की कि मेरी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर रही है. इस वाकये ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि, क्या सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव हमारे रिश्तों को कमजोर कर रहा है. क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत हमारी पारिवारिक संरचना को नुकसान पहुंचा सकती है.
मामला जब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, तो वहां काउंसलिंग के दौरान पति ने यह बात रखी कि मेरी पत्नी मेरे साथ समय नहीं बिताती और हमेशा ऑनलाइन रहती है.पति का आरोप है कि पत्नी अनजान लोगों से बातचीत करती है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है. उसको परिवार की कोई परवाह नहीं है, बल्कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताती है.
क्या कहा पत्नी ने?
इस शिकायत को सुनकर पहले तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए कि ये भी कोई मसला बन सकता है लेकिन जब पुलिस ने महिला से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि सोशल मीडिया मेरा निजी मामला है. मुझे अपनी तस्वीरें पोस्ट करने का पूरा हक है. उसने साफ कहा कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तस्वीरें डालना नहीं छोड़ेगी.
समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी
केन्द्र के सदस्य ने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों को फायदा पहुंच रहा है तो कई लोगों की मानसिकता पर भी दुष्प्रभाव हो रहा है. सोशल मीडिया के कारण लोगों के बसे हुए परिवार बिखर रहे हैं और पति व पत्नी के रिश्ते भी टूट रहे हैं. परामर्श केंद्र के अधिकारी ने बताया कि महिला को काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी, और कहने लगीं चाहे कुछ भी हो जाए वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नहीं छोड़ेंगी. इसके लिए वो पति और परिवार को त्यागने के लिए भी तैयार हैं. जब दोनों के बीच आपस में कोई सुलह नहीं हुई तो केन्द्र ने भी हार मान ली और दोनों को वापस भेज दिया.लेकिन ये खबर देश भर के करोड़ों लोगों के बीच ऑनलाइन होती नकली ज़िंदगी से कमज़ोर पड़ते असली रिश्तों की काली सच्चाई बता रही है।