Air Pollution प्रदूषण से घट रही आपकी औसत उम्र

Air Pollution भारत के कई शहरों में प्रदूषण , बिगड़ती वायु गुणवत्ता का सीधा असर लोगों की सेहत और औसत आयु पर पड़ रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में दिल्ली में लोगों की औसत आयु में लगभग 1.7 वर्ष की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ता वायु प्रदूषण, दूषित पानी और बदलती जीवनशैली इस गिरावट के प्रमुख कारण हैं। लगातार जहरीली हवा में सांस लेना फेफड़ों, हृदय और प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

जहरीली हवा में सांस लेना खतरनाक Air Pollution 


हाल ही में केंद्रीय बैंक ने अपनी सांख्यिकी पुस्तिका 2024-25 में औसत आयु (लाइफ एक्सपेक्टेंसी) से जुड़े अहम आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015-19 की तुलना में 2019-23 के दौरान दिल्ली में औसत आयु में 1.7 वर्ष की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पंजाब में यह गिरावट दो वर्ष तक पहुंच गई। हरियाणा में भी औसत आयु 1.1 वर्ष कम हुई है। इस तरह औसत आयु में कमी के मामले में पंजाब के बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर है। हालांकि, इस अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में औसत आयु 0.6 वर्ष बढ़ी है और राष्ट्रीय औसत आयु 70.3 वर्ष दर्ज की गई है।

देश में औसत आयु के मामले में केरल शीर्ष पर
रिपोर्ट के अनुसार, देश में औसत आयु के मामले में केरल शीर्ष पर बना हुआ है, जहां लोगों की औसत आयु 75.1 वर्ष दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम औसत आयु छत्तीसगढ़ में 64.6 वर्ष पाई गई है। आंकड़े राज्यों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं, जीवनशैली और पर्यावरणीय परिस्थितियों में बड़े अंतर को दर्शाते हैं। रिपोर्ट में सबसे चिंताजनक पहलू यह बताया गया है कि बीते पांच से छह वर्षों के दौरान दिल्ली में औसत आयु में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, जो भविष्य के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि प्रदूषण और जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह गिरावट और गहरी हो सकती है।

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में वर्ष 2019-22 के दौरान औसत आयु 68.6 वर्ष थी, जो 2019-23 में बढ़कर 68.8 वर्ष हो गई। इस तरह बीते पांच वर्षों में राज्य में औसत आयु में 0.2 वर्ष की मामूली लेकिन सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।उत्तर प्रदेश में औसत आयु में सबसे अधिक सुधार देखने को मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में लोगों की औसत आयु 65.6 वर्ष से बढ़कर 68.0 वर्ष हो गई है। वर्ष 2015-19 की तुलना में 2019-23 के बीच उत्तर प्रदेश में औसत आयु में 2.4 वर्ष की वृद्धि दर्ज की गई, जो देश में सबसे ज्यादा है।