Uttarakhand IAS Leave उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर उत्तराखंड सरकार को ब्यूरोक्रेसी में अपने अधिकारियों को एडजस्ट करना पड़ सकता है , क्योंकि कुछ अधिकारियों के study लीव पर जाने की खबर सामने आ रही है … आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आईएएस का कार्डर बढाकर 126 कर दिया है , लेकिन इसके बाद भी सरकार अफसरों की कमी से जूझ रही है।
Uttarakhand IAS Leave – IAS अफसरों से जुडी बड़ी खबर

- Uttarakhand IAS Leave राज्य में इस वक्त 126 आईएएस की जगह पर सिर्फ 69 आईएएस कामकाज संभाल रहे हैं। ऐसे में अगर आप ब्यूरोक्रेसी की जिम्मेदारी पर नजर डालेंगे तो आपको मिलेगा की एक-एक आईएएस के जिम्मे में कई कई बड़े महकमों की जिम्मेदारी है। यानी एक आईएएस अधिकारी 1 दिन में कई विभागों की फाइलों को निपटाते हैं। ऐसे में अगर कोई अधिकारी स्टडी लीव पर या अन्य किसी वजह से लंबी छुट्टी पर जाता है तो उत्तराखंड सरकार के लिए कामकाज को आगे बढ़ाना बेहद चुनौती भरा हो सकता है। ऐसे में देखना होगा कि इस नई चुनौती से उत्तराखंड सरकार कैसे निकलेगी

- Uttarakhand IAS Leave खबर आ रही है कि उत्तराखंड को आने वाले दिनों में आईएएस अफसरों कि कुछ और कमी से दो-चार होना पड़ सकता है, बताया जा रहा है कि आईएएस अफसर राधिका झा जल्द ही स्टडी लीव पर जाने वाली है, इतना ही नहीं अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव के भी स्टडी लीव पर जाने की चर्चा है। उधर दूसरी तरफ आईएएस अफसर सौजन्या शासन से रिलीव हुई है। आपको बता दें कि सौजन्या लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में प्रतिनियुक्ति पर जा रही है। जो खबर अंदर से मिल रही है उसकी माने तो आईएएस राधिका झा लंदन में स्टडी लीव के लिए जाएंगी और आईएएस आशीष श्रीवास्तव के भी स्टडी लीव पर लम्बी छुट्टी पर जाने जकी सूचना मिल रही है।
रियल” बेवफा है – युवक सबक लें और सुधर जाएं https://shininguttarakhandnews.com/emotional-love-letter-viral/