Amazing Rules सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब खबरें वायरल होती रहती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. इन दिनों एक ऐसी ही खबर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा अजीब नियम लागू किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जा रहा है. इस नए नियम के तहत कर्मचारियों को टॉयलेट जाने से पहले HR से परमिशन लेनी होगी. यह खबर जो भी सुन रहा वो हैरान होकर अपना माथा पकड़ ले रहा है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
HR से अप्रूवल की होगी जरूरत Amazing Rules
दरअसल, यह नियम चीन के फोशान स्थित थ्री ब्रदर्स मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने बनाया है, जिसे इसे कंपनी ने ‘टॉयलेट यूसेज मैनेजमेंट रूल’ का नाम दिया गया है. कंपनी कहना है कि ऐसा नियम कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया. इस नियम के तहत कर्मचारियों को टायलेट जाने के लिए केवल दो मिनट का टाइम मिलेगा. अगर किसी कर्मचारी को ज्यादा समय की जरुरत पड़ती है तो उसे HR से अप्रूवल लेना लेना होगा. कंपनी की इस अजीबोगरीब नियम पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बस इतने देर का मिलेगा टॉयलेट ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस नियम के अनुसार, स्लॉट्स के अनुसार दो मिनट का टॉयलेट ब्रेक देती है. इस नियम के अनुसार सुबह 8 बजे से पहले, 10.30 बजे से 10.40 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे के बीच, 3.30 बजे से 3.40 बजे तक, शाम 5.30 बजे से 6 बजे तक, या रात 9 बजे के ठीक बाद, कंपनी अपने लोगों को टॉयलेट जाने की परमिशन देती है. इस नियम को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं की ये काफी अजीब नियम है. इस तरह की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कई बार यूजर्स इन्हें जानकर हैरान रह जाते हैं, तो कई बार मजेदार रिएक्शन देकर इसका मजाक भी उड़ाते हैं।