Anaya Bangar दोबारा लड़की से लड़का बनेंगी अनाया बांगर

Anaya Bangar अनाया बांगर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही हैं. लड़का से लड़की बनी पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर फिर से लड़की से लड़का बनेंगी, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इसको लेकर उन्होंने दिल की बात फैंस से कह दी है. हाल ही में उन्होंने अपने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के सफर में एक और अहम कदम उठाया था. उन्होंने ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी करवाई थी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके दी थी. अब लड़की से फिर लड़का बनने की खबर ने सबको हैरान कर दिया, लेकिन अनाया ने इस बात से इनकार कर दिया है कि वो फिर से अपना जेंडर चेंज कराएंगी.

भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर सोशल मीडिया पर लाइव होकर फैंस के सवालों को जवाब दे रही थीं. इस दौरान एक फैंस ने उनसे पूछा, “क्या आप फिर से लड़की से लड़का बनेंगी?”. इस पर अनाया ने जवाब दिया, “कभी नहीं”. इस दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने शानदार जवाब दिया. अनाया बांगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री के आने को लेकर बड़ा ऐलान किया था. इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपनी पहचान कैसे हासिल की, उस बारे में बताया गया है.

अनाया बांगर ने हाल ही अपनी एक सर्जरी कराई थी. उन्होंने ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव की सर्जरी कराई थी. ट्रेकियल शेव सर्जरी गले की हड्डी को नरम करने के लिए की जाती है. जबकि ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन ने उनकी शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया है. अनाया बांगर के उठाए ये कदम उनके जेंडर चेंज के सफर का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने इससे पहले यूके में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी के जरिए अपना जेंडर बदला था.

संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर लड़का से लड़की बनी हैं. जब वो लड़का थीं उनकी पहचान क्रिकेटर आर्यन बांगर के तौर पर थी. वो अंडर-16 में मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ खेल चुके थे. इतना ही नहीं वो वो लंकाशर के स्थानीय क्लबों में भी खेले हैं. आर्यन से अनाया बनने के बाद भी हालांकि क्रिकेट का जुनून वैसे ही दिखता है और कभी-कभी वो क्रिकेट खेलते हुए दिख जाती हैं.