Artificial Intelligence: जी हां, अब आप अपने दिवंगत दादा- परदादा, दादी- परदादी और अन्य परलोक सिधार चुके पूर्वजों से आमने- सामने बात कर सकेंगे। यहां तक की यदि आप उन मरे हुए लोगों से अपना कोई सवाल भी पूछेंगे तो वह उसका जबाव भी देंगे। चौंकिए मत, मै कोई हवा हवाई बातें नहीं कर रहा हूँ। हो सकता है कि आपको मेरी इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हो रहा हो। लेकिन यह खबर पक्की है जो आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा से आ रही है। यह असंभव कार्य संभव कैसे हो पायेगा, इसे हम आपको विस्तार से बताएंगे।
अब आप वीडियो कॉल के माध्यम से अपने मरे हुए पूर्वजों से जुड़ सकते हैं। जिसके बाद आपके मृत पूर्वज आपके सामने दिखाई देने लगेंगे। जिनसे आप दिल खोलकर बातचीत कर सकते हैं। उनसे उनका हालचाल ले सकते हैं और उनसे पुरानी से पुरानी और नई से नई कुछ भी बात पूछ सकते हैं।आप उनसे जुड़ी वे बातें पुछ भी सकते हैं जिनकी जानकारी आपको नहीं है। वह आपकी बातों के उत्तर अपनी ओरिजनल आवाज में देंगे। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह कैसे संभव हो पायेगा? मरे हुए व्यक्ति फिर से जिंदा होकर हमारे सामने कैसे आ सकते हैं? तो हम आपको बताते हैं कि ये कैसे होगा।
जानकारी के अनुसार इसके लिए पहले मरे हुए इंसान की फोटो, वीडियो, आवाज का आडियो और इमेल्स व उससे जुड़ी समस्त जानकारियों की जरूरत होगी। जिसके आधार पर A I(Artificial Intelligence) उस मरे हुए इंसान के बीते हुए कल और भविष्य को तलाशेगा।उसकी यह तलाश और A I क्रियेशन मृत व्यक्ति को डिजिटल रुप में जिंदा कर देगी। तब आपकी मृत व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो सकेगी तो ऐसा लगेगा कि मरा हुआ व्यक्ति फिर से जीवित हो गया हैं और आपसे बातें कर रहा है।
आज आर्टफिशल इन्टेलिजन्स(Artificial Intelligence) रोज नए आयामों को छू रहा है, आवश्यकता है तो केवल उसे समझने की।AI साफ्टवेयर के द्वारा तैयार हम झूठ- मूठ ही सही लेकिन कुछ पल के लिए अपने मृत पूर्वजों के साथ ऑन लाइन समय बिता पायेंगे। अब जरा यह कल्पना कीजिए कि वह पल कितना भावनात्मक होगा कि जब हम उन लोगों को बोलते हुऐ देखेंगे,जिनके मरे हुऐ वर्षों गुजर चुके हैं।ऐसे में हम अपने बच्चों को उनके परदादा के परदादा से भी मिलवा सकते हैं। लेकिन जहां इस A I की अजूबी तकनीक की प्रशंसा हो रही है वहीं आलोचना भी हो रही है क्योंकि मरे हुए व्यक्ति जीवित अवस्था में आकर किसी भी व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव डाल सकते हैं।