Benefits of Bengles हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के हाथ में चूड़ियां होना काफी शुभ माना जाता है. शादीशुदा महिलाओं द्वारा चूड़ियां पहनने का विधान है. महिलाओं द्वारा पहनी गईं ये चूड़ियां जहां एक ओर उनकी सुंदरता में चार-चांद लगाती हैं. वहीं, दूसरी ओर यह उनकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती हैं.आयुर्वेद के अनुसार, कलाई के 6 इंच नीचे तक में जो एक्यूपंचर पॉइंट्स होते हैं, इन्हें समान दबाव से दबाए जाने पर शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
हेल्थ को मिलते हैं ये फायदे Benefits of Bengles

इसके साथ ही चूड़ियां हाथ में घर्षण करती हैं. इससे हाथों में रक्त संचार बढ़ता है. विज्ञान की मानें तो यही घर्षण ऊर्जा को बनाए रखता है और थकान मिटाता है.जिससे महिलाओं का मानसिक संतुलन बेहतर होता है। कांच की चूड़ियां पहनने से उसकी खनक घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखती है. वहीं, धार्मिक मान्यता है कि चूड़ियां सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं.
कम हो जाती है इन रोगों के होने की संभावना- कलाई में चूड़ियां या गहने पहनने से महिलाओं को सांस से जुड़े और हृदय रोग होने की संभावना कम हो जाती है. रक्त प्रवाह होता है अच्छा– हाथ में चूड़ियां पहनने से रक्त का प्रवाह अच्छा होता है. थकावट होती है दूर– चूड़ी पहनने की वजह से होने वाले घर्षण से शरीर में ऊर्जा पैदा होती है.
मानसिक संतुलन होता है बेहतर– चूड़ी पहनने से महिलाओं का मानसिक संतुलन बना रहता है. गुस्सा , चिढ और आक्रामकता के नकारात्मक भाव पर चूड़ियों की मधुर खनक से वातावरण में सकारात्मकता फैलती है. हार्मोन रहते हैं संतुलित- महिलाओं का शरीर पुरुषों के मुकाबले अधिक संवेदनशील होता है. चूड़ियां पहनने से उनके शरीर के हार्मोन संतुलित रहते हैं. तो अगली बार किसी भी शानदार मौके पर गिफ्ट कीजिये अपनी पत्नी को रंगबिरंगी चूड़ियां जिसके हैं फायदे लाज़वाब
देहरादून पुलिस की यार्कर पर बोल्ड हुए सट्टेबाज़ https://shininguttarakhandnews.com/doon-police-sattebaaz/