Cortsy – media reports
Bihar Police की ये खबर मीडिया में खूब चर्चा बटोर रही है।इसमें बताया जा रहा है कि एक दारोगा ने सिपाही का यौन शोषण करने के साथ मंदिर में शादी कर पहले दुल्हन बनाया और फिर घर ले जाने के लिए अब मांग रहा है 25 लाख और कार … पूरा मामला हिंदुस्तान के उस राज्य का है जहां अक्सर आपको अजीबोगरीब मामले सुनाई ही देते है। जी हां बात कर रहे हैं बिहार राज्य की , जहां का यह मामला अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
Bihar Police : इश्क़बाज़ दरोगा की शर्मनाक करतूत

Bihar Police महिला सिपाही ने कहा है कि मंदिर में शादी कर करीब दो साल तक अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब घर ले जाने के लिए दहेज में 25 नगद और कार मांग रहा है।
अन्याय का शिकार बन जाने पर आम लोग कानून की शरण में जाकर न्याय मांगते हैं। लेकिन न्याय दिलाने वाली पुलिस जब खुद अपने साथी के यौन शोषण जैसा घिनौना खेल खेलने लग जाए तो हम आप पुलिस पर कैसे भरोसा करेंगे। बिहार के सासाराम से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। कानून को लागू कराने वाले दारोगा ने शादी का झांसा देकर खुद अपने साथी सिपाही का यौन शोषण किया। अब उसे अपनी पत्नी का हक दिलाने के लिए दहेज में 25 लाख नगद और कार मांग रहा है।

Bihar Police रोहतास जिले में पदस्थापित एक दरोगा पर अरवल जिले में पदस्थापित एक महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए अरवल महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में महिला सिपाही ने कहा है कि 15 नवंबर 2019 को रोहतास जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ कुमार उर्फ राजेश कुमार उर्फ जगन ने जहानाबाद के एक मंदिर में शादी की। उसने करीब दो साल तक अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। मैं जब ससुराल ले जाने के लिए दबाव डालने लगी। तो दरोगा अमरनाथ कुमार ने अपने घर अले जाने से इंकार कर दिया। उसका घर रवल जिले के अनुवा गांव में है। दारोगा ने महिला सिपाही से कहा कि यदि साथ रहना है तो दहेज के रूप में 25 लाख रुपया, चार पहिया वाहन देना पड़ेगा।

Bihar Police एक दिन सिपाही अपने पति अमरनाथ कुमार के घरचली गई। वहां अमरनाथ कुमार के परिजन ममता कुमारी, माया कुमारी, गुड़िया कुमारी, रामजन्म मिस्त्री, राजेश कुमार समेत अन्य ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कई पुलिस अधिकारियों के दरवाजे के चक्कर भी काटी, किंतु न्याय नहीं मिला। अंततः उसने अरवल एसपी को आवेदन दिया। जिसके आलोक में अरवल महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अरवल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदुस्तान में इस तरह के मामले अक्सर सुनाई देते हैं, जहां विभागों के अंदर ही अधिकारी अपने मातहत कर्मचारियों के यौन शोषण यानी उन पर बुरी नजर डालते हैं। यह ऐसे मामले होते हैं जिसमें कहीं ना कहीं महिलाओं के आत्मसम्मान और उनके बराबरी के दर्जे पर आघात पहुंचता हैं। बिहार पुलिस के इस मामले को एक घटना मात्र मान ले तो महिला उत्पीड़न के तमाम ऐसे मामले हैं जिसमें महिलाएं पीड़ित तो होती है लेकिन परिस्थिति वश वह अपने मामले को जगजाहिर नहीं कर पाती है। लेकिन अगर यौन शोषण करने वाले अधिकारियों को सबक सिखाना है तो महिलाओं को आगे आना होगा और उचित प्लेटफार्म पर अपनी उत्पीड़न की पीड़ा को दर्ज कराना होगा तभी ऐसे मामले रुकेंगे ।
पढ़िए भोजपुरी बोल्ड अभिनेत्री मोनालिसा का अंदाज़ – https://shininguttarakhandnews.com/monalisa-tv-actress/
Medications online Australia: Online drugstore Australia – Online medication store Australia
https://pharmau24.shop/# online pharmacy australia
Pharm Au24: Pharm Au 24 – Pharm Au24
erectile dysfunction pills for sale what is the cheapest ed medication Ero Pharm Fast
https://pharmau24.com/# Medications online Australia
Online medication store Australia: pharmacy online australia – Pharm Au 24
buy antibiotics from india BiotPharm buy antibiotics for uti
https://biotpharm.com/# buy antibiotics
Ero Pharm Fast: where can i buy ed pills – Ero Pharm Fast
Find all your cycling needs in one cycling shop.
Get the best value on tools and kits at bike tools and equipment.
Performance meets value at bicycle gear store.
Push your limits with help from bicycle gear store.
Ride safer and smarter with bike helmets and gloves.
From helmets to pedals, find it all at bicycle gear store.
Experience performance biking gear at bicycle gear store.