Bike Romance Viral दिल्ली मेट्रो में एक कपल्स के इंटिमेट होने के वीडियो का मामला अभी सोशल मीडिया पर ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बाइक पर रोमांस करते कपल के वीडियो फुटेज ने सबको चौंका दिया है। वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स यूपी पुलिस से कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ये वीडियो बताता है कि मोर्डर्न सोच के भटके युवा किस कदर बेलगाम होते जा रहे हैं।
Bike Romance Viral उत्तर प्रदेश गाजियाबाद शॉकिंग वीडियो-बाइक पर रोमांस

- Bike Romance Viral गाजियाबाद के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट्स आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की कैसे बाइक चला रहे लड़के की गोद में बैठकर रोमांस कर रही है। यह शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इसमें ट्रैफिक और लोगों की परवाह किए बिना कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहा है। युवक धीमी रफ्तार से बाइक चला रहा है, जबकि लड़की पेट्रोल की टंकी पर बैठी हुई दिख रही है। उसने युवक की बाहों में बाहें डाल रखी है।
Bike Romance Viral पब्लिक प्लेस पर रोमांस: पुलिस एक्शन में आई
Bike Romance Viral यह वीडियो देर शाम शूट किया गया है। क्योंकि इसमें गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी बाइक पर पड़ती दिख रही है। पब्लिक प्लेस की मर्यादा का ध्यान न रखते हुए और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस ‘रोमांटिक स्टंट’ को देखकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अब पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-गाजियाबाद में आशिक मिजाज बाइक सवार की वीडियो हुई वायरल इंदिरापुरम के NH 9 का बताया जा रहा है।
365 रानियों वाले राजा लालटेन से करते थे फ़ैसला , ये है इंडिया https://shininguttarakhandnews.com/king-of-patiyala/